सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एयर इंडिया: दो ड्रीमलाइनर बेचकर जुटाएगी 1700 करोड़, कर्ज चुकाने में करेगी पैसे का इस्तेमाल

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 05:53 PM (IST)

    एयर इंडिया ने अल्पकालीन कर्ज लौटाने के लिए करीब 1,700 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। ...और पढ़ें

    एयर इंडिया: दो ड्रीमलाइनर बेचकर जुटाएगी 1700 करोड़, कर्ज चुकाने में करेगी पैसे का इस्तेमाल

    नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया जल्द ही अपने दो ड्रीमलाइनर (बोइंग 787-800) की बिक्री कर 250 मिलियन डॉलर (लगभग 1700 करोड़ रुपए) की रकम जुटाएगी। कंपनी बिक्री के बाद मिले पैसों का इस्तेमाल अपना अल्पकालीन कर्ज चुकाने के लिए करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया ने अपने आमंत्रण पेशकश दस्तावेज में कहा है कि वह तीन साल के विस्तार विकल्प के साथ इन दोनों बोइंग 787-800 विमानों को वापस पट्टे पर लेगी। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया को ये दोनों विमान पिछले नवंबर और इस वर्ष जनवरी में मिले थे।

    बिक्री और पट्टे पर वापस (एसएलबी) व्यवस्था के तहत बिक्रेता खरीदार से संपत्ति दीर्घकालीन अवधि के लिए वापस पट्टे पर ले सकता है। साथ ही वह बिना इसे खरीदे इसका निरंतर उपयोग कर सकता है। इस बिक्री प्रक्रिया के तहत एयरलाइन ने प्रत्येक विमान के लिए आरक्षित खरीद कीमत 12.5 करोड़ डॉलर (836 करोड़ रुपए) रखी है।

    मौजूदा समय में एयर इंडिया के पास उसके बाड़े में 23 ड्रीमलाइनर हैं। गौरतलब है कि एयर इंडिया एसएलबी व्यवस्था के तहत पहले ही 21 ड्रीमलाइनर को बेचकर और उसे वापस पट्टे पर ले चुकी है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें