सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर एशिया ने पेश किया सस्ते हवाई सफर का ऑफर, महज 1199 रुपये में भरें उड़ान

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 12:59 PM (IST)

    एयर एशिया ने दशहरे के मौके पर 1199 रुपये में टिकट की पेशकश की है ...और पढ़ें

    Hero Image
    एयर एशिया ने पेश किया सस्ते हवाई सफर का ऑफर, महज 1199 रुपये में भरें उड़ान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। विमानन कंपनी एयर एशिया ने सस्ते हवाई सफर के ऑफर की पेशकश की है। कंपनी ने दशहरे के मौके पर 1,199 रुपये में टिकट की पेशकश की है। इस ऑफर के तहत 10 सितंबर तक टिकट बुक की जा सकती है। इसपर 28 फरवरी 2018 तक यात्रा की जा सकती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर बेंगलुरू, नई दिल्ली, कोच्चि, कोलकता, हैदराबाद और पुणे के लिए है। कंपनी की ओर से सीटों की संख्या के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस रूट पर है कितना किराया, जानिए-
    एयर एशिया के ऑफर तहत बेंगलुरू से हैदराबाद तक के लिए टिकट का किराया 1199 रुपये है। वहीं भुवनेश्वर से कोलकता तक के लिए टिकट का किराया 1399 रुपये का है। साथ ही गुवाहाटी से इंफाल तक का 1499 रुपये, बगडोगरा से कोलकता तक के लिए 1699 रुपये, पुणे से बेंगलुरू तक के लिए 1799 रुपये, दिल्ली से श्रीनगर तक के लिए 2099 रुपये, जयपुर से हैदराबाद तक के लिए 2299 रुपये। वहीं, हैदराबाद से बेंगलुरू, बेंगलुरू से कोच्चि, बेंगलुरू से गोवा और बेंगलुरू से हैदराबाद तक के लिए 1199 रुपये की टिकट उपलब्ध हैं।

    जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले जेट एयरवेज और इंडिगो भी अपना ऑफर पेश कर चुके हैं। टिकट के इन किरायों में सभी टैक्स शामिल हैं। टिकट के किराये के अलावा आपको किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें