Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायन का आरोप लगा महिला की पिटाई

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 04:22 PM (IST)

    महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदौली गाव में एक महिला को डायन के संदेह में मारपीट कर ज

    Hero Image

    महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदौली गाव में एक महिला को डायन के संदेह में मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंदौली गाव निवासी दुरपति देवी अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठी थी कि इसी बीच गाव के लालबाबु महतो, उर्मिला देवी ,नेहा कुमारी ने पहुंच कर दुरपति देवी को डायन कहते हुए उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। दुरपति देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लालबाबु महतो, उर्मिला देवी तथा नेहा कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------

    उधार नहीं देने पर मारपीट

    महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिहौता निवासी राधाकृष्ण प्रसाद की पत्‍‌नी सरस्वती देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, प्राथमिकी में सरस्वती देवी ने कहा है कि सिहौता निवासी रश्मि कुमारी, महेश सिंह मेरे दुकान पर आए और उधार सामान की मांग की। जिसपर मैंने असमर्थता जताई। उसके बाद उनलोगों ने मुझे मारपीट कर दुकान से सामान लेकर चले गए। वहीं रश्मि कुमारी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया है कि हमलोगों ने जब सरस्वती देवी से अपने पैसे की मांग की तो हमलोगों को उसने तथा उसके परिवार के लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष मेराज हुसैन ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

    ----

    नोटिस निर्गत

    आंदर : असांव थाने में थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने 199 लोगों पर 107 की नोटिस जारी कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के संदेह पर 199 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है ताकि चुनाव में कोई दिक्कत न हो।