Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मांझी से 4 घंटे में इस्तीफा लेने वाले सीएम नीतीश तेजस्वी को क्यों नहीं कर रहे बर्खास्त'

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jul 2017 08:52 PM (IST)

    भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मांझी से 4 घंटे में इस्तीफा लेने वाले तेजस्वी को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं।

    Hero Image
    'मांझी से 4 घंटे में इस्तीफा लेने वाले सीएम नीतीश तेजस्वी को क्यों नहीं कर रहे बर्खास्त'

    पटना [जेएनएन]। वरिष्ठ भाजपा नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर शनिवार को फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो सीबीआइ के आरोपों का बिन्दुवार जवाब दें। लालू प्रसाद ने चारा घोटाला के समय भी खूब बयानबाजी की थी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खामोशी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 2005 में एनडीए की सरकार बनने के चार घंटे के बाद ही विजिलेंस में केस दर्ज होने के कारण जीतनराम मांझी से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया गया था। दलित मंत्री का इस्तीफा लेने में तेजी दिखाने वाले नीतीश तेजस्वी और तेजप्रताप के मामले में चुप क्यों हैं।  

    मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के कारण आरएन सिंह, अवधेश कुशवाहा और जमशेद अशरफ के अलावा बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपी होने के चलते रामाधार सिंह को मंत्री पद से हटा दिया गया था। आयकर ने तेजस्वी की संपत्ति जब्त की है।

    सीबीआइ की प्राथमिकी में उनका नाम है। सीबीआइ ने दस घंटे तक उनसे पूछताछ की। मांझी दलित थे इसलिए उनसे चार घंटे में इस्तीफा ले लिया। इस तरह की हिम्मत नीतीश तेजस्वी के मामले में क्यों नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि नीतीश राजगीर से लौटने के बाद तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। 

    पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन माह से प्रदेश में घोटाले पर घोटाला उजागर हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि बिहार 1996 के दौर में चला गया है। घोटाले में उपमुख्यमंत्री का नाम आने से बिहार की छवि खराब हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर भाजपा के निशाने पर सीएम नीतीश, बताया अग्निपरीक्षा

    लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने के सवाल पर मोदी ने कहा कि मुझे अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। राबड़ी आवास पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार करने की उन्होंने निंदा की और कहा कि इनलोगों ने ही भाजपा कार्यालय पर हमला किया था। सरकार वीडियो फुटेज के आधार पर इनके खिलाफ कार्रवाई करे। साथ ही मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। 

    यह भी पढ़ें: नीतीश से नहीं मिल पाईं मीरा, लालू मिले नहीं, यूं ही चली गई वापस