Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश के MLA का डर्टी डांस, बार बालाओं संग खूब लगाए ठुमके

    By Pramod PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 11:54 AM (IST)

    सिवान जिले में बड़हरिया के जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने वाला वीडियो जारी होने के बाद से फिर चर्चा में हैं। यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया गया है।

    पटना [वेब डेस्क ]। अपने बेलौस अंदाज के लिए चर्चित सिवान जिले के बड़हरिया के विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे एक शादी समारोह में नर्तकियों संग जमकर ठुमके लगा रहे हैं। बताया गया है कि गुरुवार को बड़हरिया के सुरहिया गांव में एक हार्डवेयर व्यवसायी के घर बारात आई थी। उसी में आर्केष्ट्रा का भी आयोजन था। यह वीडियो वहीं का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में विधायक भोजपुरी गीत "मिसिर जी, तू त बाड़ बड़ा ठंडा..." गीत पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। विदित हो कि यह उनके लिए कोई नया मामला नहीं है। विधायक जी के ऐसे कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। पिछले दिनों उनके एेसे कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें वे कहीं निजी तो कहीं सार्वजनिक स्थानों पर जमकर ठुमके लगाते दिखे।

    पढ़ेंः मांझी का तंजः JDU नेताओं को शराब पिलाने के लिए यूपी में रैली करते नीतीश

    बिहार में शराबबंदी से पूर्व उनका पीकर बेकाबू होने वाला एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसपर विधायक ने मीडिया को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी थी। एक बार वे हाथी से विधानसभा पहुंचकर चर्चा में रहे थे।

    पढ़ेंः यूपी में रैली के बहाने सरकार के साथ Weekend Holiday पर नीतीश : BJP

    श्याम बहादुर सिहं तीसरी बार विधायक बने हैं। इससे पूर्व एक बार वे जीरादेई के विधायक भी रह चुके हैं। परिसीमन के बाद बड़हरिया विधानसभा के अस्तित्व में आने के बाद से वे बड़हरिया से लगातार जीत रहे हैं।आज वायरल हुए वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया के लिए उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश बेकार गई।