Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश बोले- बुद्धा स्मृति पार्क से फिर से दुनिया में फैले विपश्यना

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 10:24 PM (IST)

    सीएम नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पटना के बुद्धा पार्क में कहा कि मेरी कामना है कि पूरी दुनिया में विपश्यना का प्रचार प्रसार हो। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम नीतीश बोले- बुद्धा स्मृति पार्क से फिर से दुनिया में फैले विपश्यना

    पटना [राज्य ब्यूरो]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपश्यना विलुप्त होती जा रही है।  पुस्तकों में लिखा हुआ है कि 2500 वर्ष बाद फिर से पूरी दुनिया में विपश्यना का प्रचार-प्रसार होगा। यह काम बुद्धा स्मृति पार्क से शुरू हो, यही मेरी कामना है। भगवान बुद्ध की 2561 वीं जयंती के मौके पर बुद्धा स्मृति पार्क में आयोजित विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने यह बात कहीं। उन्होंने पार्क में बने विपश्यना केंद्र में जाकर साधना भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार ने विपश्यना को समाज सुधार से जोड़ते हुए कहा कि यहां विपश्यना का नियमित केंद्र काम करे ताकि लोग नियमित साधना कर सकें। इससे न सिर्फ उनका मंगल होगा बल्कि समाज पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इच्छुक लोग निकलकर यहां आएं और विपश्यना सीखें। यह स्थल विपश्यना के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। 

    मौके पर पार्क स्थित बोधि वृक्ष और आनंद बोधि वृक्ष की मुख्यमंत्री ने पूजा की।  बौद्ध भिक्षु बौद्धानंद भंते ने पूजा अर्चना कराई। उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ विश्व शांति के लिए मंगल कामना की और सभी लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं भी दी।  पार्क में उन्होंने पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की। यहां भगवान बुद्ध का अस्थि कलश रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: बोधिवृक्ष को तीन बार हुई नष्ट करने की कोशिश, जानिए पूरी कहानी

    बुद्ध स्मृति पार्क में मुख्यमंत्री ने सात निश्चय की प्रतिकृति का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री को भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े घटनाक्रम के आधार पर बना एक प्रतीक चिन्ह भी सौैंपा गया।

    यह भी पढ़ें: गैंग्स अॉफ वासेपुर के सुल्तान, पंकज त्रिपाठी के बॉलीवुड का सफर, जानिए