Move to Jagran APP

Summer Special Train: रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात, गर्मियों में इन शहरों के लिए चलेंगी 'समर स्पेशल ट्रेन'

रेलवे की ओर से गर्मी के छुट्टी के दौरान कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है और इस कड़ी में दुर्ग से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल और तीन मई के बीच चलेगी। वापसी में यही ट्रेन पटना से 20 अप्रैल और चार मई को चलाई जाएगी। पटना से नई दिल्ली दानापुर और पुणे के लिए भी गाडी चलाई जाएंगी।

By Niraj Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 15 Apr 2024 10:03 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:03 PM (IST)
गर्मियों की छुट्टी में इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन (File Photo)

जागरण संवाददाता, पटना। Summer Special Train: गर्मी के छुट्टी के दौरान रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में दुर्ग से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल और तीन मई को चलाई जाएगी। वापसी में यही ट्रेन पटना से 20 अप्रैल एवं चार मई को चलाई जाएगी।

पटना से नई दिल्ली के लिए भी स्पेशल गाडी चलाई जाएगी। यह गाड़ी 16 अप्रैल को पटना से खुलेगी। पुणे-दानापुर स्पेशल गाड़ी दानापुर से 18 अप्रैल को पुणे के लिए रवाना होगी। लोकमान्य तिलक-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16 अप्रैल एवं 28 मई को चलाई जाएगी।

पटना के रास्ते जाएगी जयनगर-उधना एक्सप्रेस

यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना के रास्ते जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 16को जयनगर से खुलेगी। वहीं भागलपुर-उधना स्पेशल गाड़ी 16 अप्रैल को भागलुपर से रवाना होगी।

रेल महाप्रबंधक ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि

हाजीपुर रेल मुख्यालय में बाबा साहब डॉ.भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रेलवे के कई अधिकारियों ने भाग लिया।

हाजीपुर के रास्ते नई दिल्ली और नंदूरबार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हाजीपुर के रास्ते कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने निम्न जानकारी दी।

गाड़ी संख्या 09036 जयनगर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 09036 जयनगर-वलसाड स्पेशल 16 अप्रैल को जयनगर से 13.30 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते 19.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 18 अप्रैल को 00.30 बजे नंदूरबार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09094 भागलपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 09094 भागलपुर-उधना स्पेशल 16 अप्रैल को भागलपुर से 12.30 बजे खुलकर किउल, मोकामा के रास्ते 18.10 बजे पटना रुकते हुए 18 अप्रैल को 00.30 बजे उधना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09022 जयनगर-उधना अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 09022 जयनगर-उधना स्पेशल 16 अप्रैल को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा के रास्ते 17 अप्रैल को 05.15 बजे पटना रुकते हुए 18 अप्रैल को 10.00 बजे उधना पहुंचेगी।

ये भी पढे़ं-

Bihar Summer Special Train: 26 अप्रैल से चलेगी छपरा-अमृतसर समर स्पेशल, यहां पढ़ें रूट और टाइम टेबल

Cancelled Train For Bihar: यात्रीगण ध्यान दें..., 14-16 अप्रैल के बीच बिहार की कई ट्रेनें कैंसिल; पढ़ें पूरी लिस्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.