Move to Jagran APP

Smart City In Bihar: भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 49 करोड़ अप्रूव, पटना और मुजफ्फरपुर को मिले इतने रुपये

पटना मुजफ्फरपुर और भागलपुर जल्द ही स्मार्ट सिटी बन जाएंगे। राज्य में स्मार्ट सिटी शहरों की योजनाओं में तेजी आएगी। काम में तेजी लाने के लिए 93 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। पटना को 22.50 करोड़ जबकि मुजफ्फरपुर को 21.73 करोड़ रुपये के अनुदान निकासी की स्वीकृति दी गई है। दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पिछले माह मार्च में राशि प्राप्त हुई थी।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 09 Apr 2024 08:05 AM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:05 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में स्मार्ट सिटी शहरों की योजनाओं में तेजी आएगी। स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अंतर्गत पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर शहरों को सहायक अनुदान के रूप में 93 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसकी निकासी वित्तीय वर्ष 2024-25 में करने की स्वीकृति दी गई है।

49 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान भागलपुर स्मार्ट सिटी को दिया गया

नगर विकास एवं आवास विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक 49 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान भागलपुर स्मार्ट सिटी को दिया गया है। इसके बाद पटना को 22.50 करोड़ जबकि मुजफ्फरपुर को 21.73 करोड़ रुपये के अनुदान निकासी की स्वीकृति दी गई है।

दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पिछले माह मार्च में राशि प्राप्त हुई थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्यांश मद में बजट उपबंध के अभाव के कारण योजना मद में केंद्रांश के विरुद्ध अनुपातिक राज्यांश की राशि इस वित्तीय वर्ष में निकासी की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें-

Rohtas News: गलतफहमी का शिकार हुए दो राहगीर, बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने खंभे में बांध कर पीटा; ऐसे बची जान

Lalu Yadav: 'मेरा नीतीश के साथ पुराना संबंध...', लालू के करीबी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.