Move to Jagran APP

Patna Nagar Nigam ने निकाली गजब स्कीम, अब कबाड़ की होगी नीलामी; 10 करोड़ राजस्व आने की संभावना

पटना के सभी अंचल कार्यालयों में पडे हुए नीलामी योग्य वाहन मशीनरी अन्य सामाग्री का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया था जिनके द्वारा अनुपयोगी पडे मशीनरी व सामाग्री की सूची प्राप्त की गई हैं। जिसके आधार पर संस्था के साथ प्रकिया को पूर्ण किया जा रहा है। 10 करोड़ से अधिक राशि कबाड़ से प्राप्त होने की संभावनाएं है

By Mritunjay Mani Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 14 Mar 2024 04:15 PM (IST)Updated: Thu, 14 Mar 2024 04:15 PM (IST)
पटना नगर निगम ने निकाली गजब स्कीम, अब कबाड़ की होगी नीलामी

जागरण संवाददाता, पटना। पटना नगर निगम सभी छह अंचलों में एकत्रित कबाड़ (मैटल, धातू) और अकार्यरत एवं नहीं बनने योग्य वाहनों की निलामी करेगा। निगम सर्वे का कराकर अनुपयोगी पडे मशीनरी सामाग्री का निलामी के लिए सूची तैयार कर लिया है।

loksabha election banner

पटना नगर निगम और भारत सरकार के उपक्रम मेटल स्क्रैप ट्रेड कारपोरेशन (एमएसटीसी) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। एक माह में निगम के सभी कबाड़ को निलाम कराने की बात एमएसटीसी के अधिकारियों ने कही।

इस अवसर पर नगर निगम की तरफ से महापौर सीता साहू, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डा. आशीष कुमार सिन्हा, एवं भारत सरकार कि संस्था एमएसटीसी के शाखा प्रबंधक मलय मंडल, प्रबंधक अमित कुमार गौतम, मयंक कुमार, प्रशांत मालवीय मौजूद थे।

सभी अंचल कार्यालयों में पडे हुए नीलामी योग्य वाहन, मशीनरी अन्य सामाग्री का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया था, जिनके द्वारा अनुपयोगी पडे मशीनरी व सामाग्री की सूची प्राप्त की गई हैं। जिसके आधार पर संस्था के साथ प्रकिया को पूर्ण किया जा रहा है।

10 करोड़ से अधिक प्राप्त होगी आय, भवन निर्माण पर खर्च होगी राशि : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि 10 करोड़ से अधिक राशि कबाड़ से प्राप्त होने की संभावनाएं है। इस राशि को पटना नगर निगम के बनने वाले भवन पर खर्च किया जाएगा। कबाड़ हटने से जमीन भी खाली होगा। भरत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी सभी कबाड़ को निलाम कराएगा। एमएसटीसी के प्रबंधक अमित कुमार गौतम ने बताया कि एक माह के अंदर सभी कबाड़ को निलाम कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: बिहार के इस जिले में बड़ा जमीन घोटाला, 2 दर्जन अधिकारी जांच के घेरे में; मची अफरातफरी

ये भी पढ़ें- Ayushman Card: ...तो क्या ऐसे बनेगा आयुष्मान कार्ड? इस जिले में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, 5 जगहों पर नहीं मिले...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.