Move to Jagran APP

Howrah-Delhi Duronto Express : हावड़ा-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस बाल-बाल बची, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

Howrah-Delhi Duronto Express बिहारी की राजधानी पटना के पास दानापुर रेल मंडल के खुसरूपुर में लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट ने समय रहते सही फैसला नहीं किया होता तो हावड़ा-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी। लोको पायलट ने गड़बड़ी दिखाई देने पर तुरंत स्टेशन मास्टर को इस बारे में सूचना दी।

By Brij Narayan Chaubey Edited By: Yogesh Sahu Published: Mon, 11 Mar 2024 07:33 PM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2024 07:33 PM (IST)
Howrah-Delhi Duronto Express : हावड़ा-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस बाल-बाल बची, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

संवाद सूत्र, खुसरूपुर। दानापुर रेल मंडल के खुसरूपुर में लोको पायलट (ट्रेन चालक) की सूझबूझ से हावड़ा-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। दरअसल, खुसरूपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पश्चिम अप मेन लाइन तकनीकी कारणों से टेढ़ी-मेढ़ी हो गई।

loksabha election banner

पटरी में आई गड़बड़ी के बारे में स्टेशन मास्टर तक को कुछ पता नहीं था। इसी बीच अप लाइन से दुरंतो को पास होने का सिग्नल दिया गया।

ट्रेन निकल ही रही थी कि पटरी की गड़बड़ी देख लोको पायलट रामनाथ एवं सहायक लोको पायलट साहिद अली (आसनसोल मुख्यालय) ने अचानक से ट्रेन रोक दी।

इसके बाद पटरी में गड़बड़ी होने की सूचना स्टेशन मास्टकर को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।

पटरी की मरम्मत करके ट्रेन को किया रवाना

आनन-फानन में पीडब्ल्यूआई की टीम मौके पर पहुंची और पटरी की मरम्मत की। ट्रेन 15.55 बजे खड़ी हुई और पटरी मरम्मती के बाद 16.55 में स्पीड कंट्रोल कर रवाना की गई।

दुरंतो के यहां खड़ी होने के कारण 12367अप विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं 13331धनबाद पटना इंटरसिटी करौटा स्टेशन पर रुकी रहीं।

घटना के कारण पूरे एक घंटे तक अप मेन लाइन पर परिचालन बाधित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही रेल यात्रियों के होश उड़ गए।

इधर, ड्यूटी पर तैनात स्टेशन प्रबंधक ने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। एक घंटे तक दुरंतो के यात्रियों एवं पटना जाने वाले स्थानीय यात्रियों को स्टेशन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें

Hajipur Sugauli Rail Line: उत्तर बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन से आसान हो जाएगा सफर

Janki Express: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! अब इस स्टेशन पर रुकेगी जानकी एक्सप्रेस, यहां आना-जाना होगा आसान

Holi Special Trains: होली पर घर जाने के लिए नहीं करना पड़ेगा धक्का-मुक्की का सामना, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Patna Lucknow Vande Bharat: पटना-लखनऊ वंदे भारत का रूट, समय और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.