Move to Jagran APP

Sand Mining Case: बिहार के एक और बालू माफिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, लालू के करीबी सुभाष यादव अरेस्ट; दो करोड़ कैश बरामद

Subhash Yadav Arrest बिहार में एक और बालू माफिया के खिलाफ ईडी ने कड़ी कार्रवाई की है। दिनभर चली छापामारी के बाद ईडी ने राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने अपनी कार्रवाई में दो करोड़ नकद के अलावा जमीन से जुड़े कागजात निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By Sunil Raj Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 10 Mar 2024 10:15 AM (IST)Updated: Sun, 10 Mar 2024 10:15 AM (IST)
लालू यादव के करीबी सुभाष यादव अरेस्ट

जागरण संवाददाता, पटना। Subhash Yadav Arrest ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED Action On Subhash Yadav) ने शनिवार को दिन भर चली छापामारी के बाद कल ही देर रात गिरफ्तार कर लिया। बालू सिंडीकेट में यह अब तक 5वीं गिरफ्तारी है।

loksabha election banner

शनिवार को सुभाष के आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा गया था। ईडी ने अपनी कार्रवाई में दो करोड़ नकद के अलावा जमीन से जुड़े कागजात, निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई।

कार्यालय एवं अन्य स्थान पर सघन तलाशी ली गई

ईडी ने सुभाष यादव के दानापुर, मनेर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत आने वाले कार्यालय एवं अन्य स्थान पर सघन तलाशी ली। ईडी की कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से करीब दो करोड़ रुपये नकद मिले हैं।

इसके अलावा बड़ी संख्या में निवेश और जमीन से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। ईडी सूत्रों ने दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद अर्जित संपत्तियों की नई जानकारी मिलने का दावा किया है। सुभाष यादव बालू के कारोबार से जुड़ी ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।

यहां से लड़ चुके हैं चुनाव

उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लाल प्रसाद (Lalu Yadav) का करीबी बताया जाता है। वह राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पूर्व में चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

बालू कारोबारी सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर यह पहली छापेमारी नहीं है। इसके पूर्व भी प्रवर्तन निदेशालय के साथ ही सीबीआई और आयकर विभाग की टीम इनके ठिकानों पर तलाशी और छापेमारी कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें-

बिहार कांग्रेस का गिरेगा एक और विकेट? इस MLA की मांग से राहुल और खरगे भी हो जाएंगे परेशान

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.