अगलगी में लाखों की क्षति
दरभंगा। खरारी गांव के ¨मटु ¨सह की दुकान में गैस लिक होने से लगी आग में दुकान जल कर राख हो गई। हथौड़ी
दरभंगा। खरारी गांव के ¨मटु ¨सह की दुकान में गैस लिक होने से लगी आग में दुकान जल कर राख हो गई। हथौड़ी कोठी पर ¨मटु के होटल में लगी आग के बाद चौक पर अफरातफरी मच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। बताया जाता है कि होटल में धरेलू गैस सिलेंडर से चाय बन रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।