Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल टेबुलेटर एलएन ठाकुर होंगे निलंबित

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2016 12:29 AM (IST)

    दरभंगा। लनामिविवि में शनिवार को वीसी प्रो. एस कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा परिषद की बैठक

    दरभंगा। लनामिविवि में शनिवार को वीसी प्रो. एस कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा परिषद की बैठक में विवि के स्पेशल टेबुलेटर डॉ. एलएन ठाकुर को कारण पृच्छा पूछते हुए निलंबित करने के निर्णय लिय गया। इन पर व्यवसायिक शिक्षा संबंधी एक पाठयक्रम में गड़बड़ी करने का आरोप है। इसके आरोप को लेकर डॉ. ठाकुर पर विवि की ओर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। इसके साथ ही परीक्षा संबंधी शुल्क वृद्धि पर अगली बैठक में निर्णय लेने पर सहमति बनी। साथ ही पीजी के लिए बनाये गये टीआर के प्रारुप की स्वीकृति सदस्यों ने दे दी। पीजी फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर छात्रों की शिकायतों को सदस्यों निरस्त कर दिया। मौके पर प्रोवीसी प्रो. एस मुमताजुद्दीन विज्ञान, वाणिज्य सामाजिक विज्ञान के डीन क्रमश: डॉ. आइएन मिश्रा, डॉ. हरेकृष्ण ¨सह, डॉ. मनमोहन झा, डीएसडब्ल्यू डॉ. केपी सिन्हा परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव, डॉ. मुनेश्वर यादव आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    वीमेंस स्टडीज के प्रोस्पेक्टस का हुआ लोकार्पण

    दरभंगा, संस : लनामिविवि के पीजी गृह विज्ञान विभाग में प्रारंभ होने वाले वीमेंस स्टडीज के प्रोस्पेक्टस का लोकार्पण शनिवार को वीसी के कार्यालय में किया गया। मौके पर वीसी प्रो. एस कुशवाहा, प्रोवीसी प्रो. एस मुमताजुद्दीन, कुलानुशासक डॉ. अजयनाथ झा, विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष डा. आइएन मिश्रा, डॉ. हरेकृष्ण ¨सह, डॉ. मनमोहन झा, डीएसडब्ल्यू डॉ. केपी सिन्हा, गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. ईशा सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव, डॉ. मुनेश्वर यादव मौजूद थे।---------