Move to Jagran APP

परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी, सैनिकों की लामबंदी; यूक्रेन युद्ध में ये सब पुतिन की दर्शाती है कमजोरी

क्रेमलिन ने डोनेट्स्क लुहान्स्क जापोरिज्जिया और खेरसॉन क्षेत्रों के बड़े हिस्से में जनमत संग्रह कराने का एलान किया है। जनमत संग्रह 23 और 27 सितंबर के बीच होने की संभावना है। 2014 में क्रीमिया में भी इसी तरह की प्रक्रिया हुई थी।

By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanPublished: Thu, 22 Sep 2022 03:24 PM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 03:29 PM (IST)
परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी, सैनिकों की लामबंदी; यूक्रेन युद्ध में ये सब पुतिन की दर्शाती है कमजोरी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फाइल फोटो

बर्मिंघम (यूके), एजेंसी। करीब सात महीने से यूक्रेन पर जारी हमले के बीच पुतिन ने बुधवार को बड़ा एलान किया है। पुतिन ने सैन्य लामबंदी (Military Mobilization) का आदेश दिया है। आंशिक लामबंदी और रूसी हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देते हुए पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध में एक बार फिर से तेजी ला दी है। पुतिन ने एक बार फिर से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की चेतावनी को दोहराया है। पुतिन के इस बयान पर जमकर आलोचना हो रही है।

loksabha election banner

पुतिन के इस फैसले को बर्मिंघम यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रोफेसर स्टीफन वोल्फ (Stefan Wolff) और राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ओडेसा लॉ अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर तात्याना माल्यारेंक (Tatyana Malyarenko) ने जमकर आलोचना की है। इन दोनों ही विशेषज्ञों ने पुतिन द्वारा और अधिक सैनिकों को बुलाए जाने और यूक्रेन को परमाणु धमकी देने पर कहा कि यह सब रूस की कमजोरी को दिखाता है।

जनमत संग्रह का एलान

क्रेमलिन ने डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन क्षेत्रों के बड़े हिस्से में जनमत संग्रह कराने का एलान किया है। जनमत संग्रह 23 और 27 सितंबर के बीच होने की संभावना है। 2014 में क्रीमिया में भी इसी तरह की प्रक्रिया हुई थी।

रूस को रोकने की अब नहीं है कोई संभावना

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज समेत यूक्रेनी और पश्चिमी नेताओं ने पहले ही रूस को बहुत कुछ कहा है। रूस को रोकने की अब कोई संभावना नहीं है। पुतिन को यूक्रेन में नहीं बल्कि रूस में ही आगे बढ़ने के लिए बहाने की जरूरत है। रूस में यूक्रेनी क्षेत्र को शामिल करना, रूसी दृष्टिकोण से इन क्षेत्रों को रूसी कब्जे से रूस के खिलाफ आक्रामकता के कार्य में मुक्त करने के लिए यूक्रेनी सैन्य अभियानों को बदल देगा।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का आया अहम बयान

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि रूस यूक्रेन के साथ युद्ध में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा। उनका यह बयान रूस के उस बयान के बाद आया है, जिसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सीमा की रक्षा के लिए सभी संभव उपाय के इस्तेमाल की बात कही है।

यह भी पढ़ें : Terror Funding Case: केरल से होते हुए दिल्ली में किस तरह तैयार किया गया PFI, कई संगठनों का इसमें हुआ विलय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.