Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हुए शिरकत, जो बाइडेन से की मुलाकात

    By Nidhi AvinashEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 01:47 PM (IST)

    Jagdeep Dhankhar Cambodia Visit उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कंबोडिया के नोम पेन्ह में 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। पूर्वी ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हुए शिरकत

    नई दिल्ली, एएनआइ। Jagdeep Dhankhar Cambodia Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कंबोडिया के नोम पेन्ह में 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

    इस दौरान धनखड़ ने खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं को रेखांकित किया और 2023 में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष में ईएएस सदस्यों के पूर्ण योगदान का आह्वान किया। इसके साथ ही धनखड़ ने नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता के साथ मुक्त, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने में ईएएस प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदीप धनखड़ ने किया जो बाइडेन से मुलाकात

    शिखर सम्मेलन में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। बता दें कि धनखड़, विदेश मंत्री जयशंकर के साथ शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कंबोडिया की यात्रा पर हैं।

    इस दौरान धनखड़ ने शनिवार को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत और आसियान देशों के संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने की भी बात की। धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा, "भारत और एशियाई देशों के बीच मौजूद सांस्कृतिक, आर्थिक संबंधों ने 1992 में एक केंद्रीय साझेदारी से 2022 में एक व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में आधुनिक समय में एक मजबूत संबंध बनाने की नींव प्रदान की है"।

    US Mid Term Election: डेमोक्रेट्स का सीनेट पर अगले दो साल बना रहेगा कब्जा, ट्रंप की उम्मीदों को लगा झटका

    नोम पेन्ह के रॉयल पैलेस पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़

    उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ ने शनिवार को नोम पेन्ह के रॉयल पैलेस में कंबोडिया साम्राज्य के महामहिम राजा नोरोडोम सिहामोनी से भी मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। भारत से कंबोडिया में बाघों को फिर से लाने पर भी एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ। इस समझौते से दो देशों के ट्रांस-कंट्री रीलोकेशन पर जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन से की मुलाकात, कई मुद्दे पर हुई चर्चा