Move to Jagran APP

ISRO News: सक्रिय हुआ भारत का लेटेस्‍ट 'अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट', भेज रहा तस्‍वीरें

26 नवंबर को इसरो द्वारा लॉन्‍च अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट-06 ने काम शुरू कर दिया है। इसने तस्‍वीरें भेजनीं शुरू कर दीं। यह जानकारी राष्‍ट्रीय अंतर‍िक्ष एजेंसी ने बुधवार को दी। ISRO ने ट्विटर पर कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं और बताया क‍ि OCM ने इन तस्‍वीरों को कैप्‍चर किया है।

By AgencyEdited By: Monika MinalPublished: Wed, 30 Nov 2022 03:21 PM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 03:21 PM (IST)
ISRO News: सक्रिय हुआ भारत का लेटेस्‍ट 'अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट', भेज रहा तस्‍वीरें
सक्रिय हुआ भारत का लेटेस्‍ट 'अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट', भेज रहा तस्‍वीरें

बेंगलुरु, पीटीआई। भारतीय अंतर‍िक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) ने 26 नवंबर को अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट-06 लॉन्‍च किया था। यह सैटेलाइट एक्टिव हो गया है और इसने तस्‍वीरें भेजनीं शुरू कर दीं हैं।

loksabha election banner

बेंगलुरु मुख्‍यालय वाले ISRO ने पहले दिन भेजी गई तस्‍वीरों को ट्विटर पर शेयर किया। साथ ही लिखा, 'इन्‍हें OCM (Ocean Color Monitor) और SSTM (Sea Surface Temperature Monitor) सेंसर के जरिए लिया गया।' ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ ने वर्चुअल मोड के जरिए शेयर की हैं।

इस सैटेलाइट को पहले अगस्त-सितंबर में लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी, जिसे बाद में टाल दिया गया। ओशनसैट सी सरफेस टेंपरेचर (SST) समेत भारतीय समुद्री क्षेत्र के साथ मित्र देशों के समुद्री इलाकों में क्लोरोफिल, फाइटोप्लैंकटॉन, एयरोसोल और प्रदूषण की भी जांच की जाएगी। इसका वजन 1000 किलोग्राम है और ISRO ने इसे अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट-6 (EOS-6) का नाम दिया है।

पहले जकड़ा हुआ था Manufacturing Sector, मोदी सरकार ने दिलाई आजादी; खत्‍म किए 1500 से ज्‍यादा कानून

26 नवंबर को 9 सैटेलाइट की लांचिंग, विशेषज्ञों के अनुसार खेती-खनन से लेकर पर्यावरण तक को बचाने में मिलेगी मदद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.