इजरायल के हवाई हमले में रफाह में 22 फलस्तीनियों की मौत, जंग के बीच सातवीं बार गाजा पहुंचे एंटनी ब्लिंकन
इजरायल ने मिस्त्र सीमा पर बसे गाजा के रफाह शहर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू नहीं की है लेकिन हवाई हमलों में कोई रियायत नहीं कर रहा है। सोमवार रात इजरायली सेना के हवाई हमले में रफाह में 22 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में छह महिलाएं और पांच बच्चे हैं। इजरायली हमले में मारा गया एक बच्चा महज पांच दिन का था।
एपी, यरुशलम। इजरायल ने मिस्त्र सीमा पर बसे गाजा के रफाह शहर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू नहीं की है लेकिन हवाई हमलों में कोई रियायत नहीं कर रहा है। सोमवार रात इजरायली सेना के हवाई हमले में रफाह में 22 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में छह महिलाएं और पांच बच्चे हैं।
इजरायली हमले में मारा गया एक बच्चा महज पांच दिन का था। इजरायल रफाह पर लगातार हवाई हमले कर रहा है जबकि वहां पर करीब 14 लाख बेघर लोग शरण लिए हुए हैं। ये लोग इजरायली सेना के निर्देश पर ही जान बचाने के लिए रफाह आए थे, लेकिन हवाई हमलों के शिकार होने के साथ ही पिछले डेढ़ महीने से इन पर जमीनी सैन्य कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है।
इजरायल ने रफाह पर कार्रवाई की चेतावनी दी
इस समय इजरायली सेना क्षेत्र में घेरा डाले हुए है और इजरायल ने 33 लाचार बंधकों की अविलंब रिहाई न होने पर रफाह पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इजरायली सेना के अनुसार बेघर लोगों के बीच हमास के सैकड़ों लड़ाके छिपे हुए हैं। आमजनों को क्षेत्र से स्थानांतरित कर लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।सातवीं बार गाजा के दौरे पर एंटनी ब्लिंकन
इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गाजा युद्ध शुरू होने के बाद सातवीं बार क्षेत्र के दौरे पर हैं। उनकी कोशिश इजरायली बंधकों की रिहाई और गाजा में लड़ाई रुकवाने की है। सऊदी अरब से दौरा शुरू करने के बाद ब्लिंकन जॉर्डन और इजरायल जाएंगे। इस बीच ब्लिंकन ने युद्धविराम के लिए हमास से इजरायल का प्रस्ताव मान लेने का अनुरोध किया है।