Move to Jagran APP

Virtual Reality केे प्रयोग से स्वचालित कारों में अब ले सकते हैं गेमिंग का आनंद

कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि गेम की तीन स्टेज बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में इन गेम को और भी रोमांचक बनाया जाएगा।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 09:05 AM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 09:07 AM (IST)
Virtual Reality केे प्रयोग से स्वचालित कारों में अब ले सकते हैं गेमिंग का आनंद

टोरंटो, आइएएनएस। शोधकर्ताओं ने एक ऐसा मल्टीप्लेयर गेम डिजाइन किया है, जिसके माध्यम से स्वचालित कार में लोग नजदीक की दूसरी स्वचालित कारों के लोगों के साथ गेम खेल सकते हैं। कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि गेम की तीन स्टेज बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में इनगेम को और भी रोमांचक बनाया जाएगा। फिलहाल ये गेम लेवल-3 और हायर सेमी- ऑटोनॉमस वाहनों के लिए हैं। ये स्वचालित वाहन बहुत ही उच्च तकनीक के होते हैं।

loksabha election banner

सड़क से आंख हटाने की भी जरूरत नहीं

अध्ययन के शोधकर्ता मैथ्यु लैकियर ने बताया कि अब पारंपरिक वाहनों की जगह स्वचालित कारों का जमाना आ रहा है और इसमें सवार व्यक्ति के पास खाली समय अधिक रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए ही नया गेम डिजाइन किया गया है। इससे को भी व्यक्ति अपने आस-पास की स्वचालित कार के लोगों के साथ गेम खेल सकते हैं। खास बात यह है कि गेम के लिए उनको सड़क से आंख हटाने की भी जरूरत नहीं है। शोधकर्ताओं ने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) का प्रयोग करते हुए गेम को सामने की स्क्रीन पर ही सेट किया है।

वीटूवी तकनीक में भी सुधार 

उन्होंने बताया कि स्वचालित कारों में उच्च तकनीकों का इस्तेमाल होता है, जिसकी मदद से कार सड़क पर सुरक्षित रहती है। गेमिंग सुविधा आने से कारों का दूसरी कारों से कनेक्शन (वीटूवी) तकनीक और हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) तकनीक में भी सुधार आएगा। वीटूवी तकनीक कारों को यह बताती है कि सड़क पर एक-दूसरे के सापेक्ष कहां हैं और एचयूडी विंडस्क्रीन पर ड्राइवर को कार की गति और सड़क की स्थिति से अवगत कराते हैं।

यह भी पढ़ें:

मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखेगा नया उपकरण, इसकी मदद से अपने जीवन की घटनाओं को भी संजो सकते हैं लोग

Indian Air Force-A Cut Above: गूगल ने वायु सेना के वीडियो गेम को Best Game-2019 के लिए चुना

जानिए क्या होता है Anaemia, भारत के 4 में से एक पुरुष इस बीमारी से है पीड़ित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.