Move to Jagran APP

उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष दूत होंगे सुंग किम, बाइडन ने किया ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनयिक और नीति मामलों के गहन जानकार सुंग किम को उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत के तौर पर नियुक्त करने की जानकारी दी।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 22 May 2021 09:41 AM (IST)Updated: Sat, 22 May 2021 09:41 AM (IST)
उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष दूत होंगे सुंग किम, बाइडन ने किया ऐलान

 वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका  के राष्ट्रपति जो बाइडन ( US President Joe Biden) ने उत्तर कोरिया (North Korea) के लिए विशेष दूत के नियुक्ति का ऐलान किया। उन्होंने यह फैसला अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे इन  (Moon Jae-In) से बात करने के बाद लिया। राष्ट्रपति बाइडन ने  गुरुवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, 'मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि राजनयिक सुंग किम (Ambassador Sung Kim) अब उत्तर कोरिया (Democratic People's Republic of Korea, DPRK) में अमेरिका के  विशेष दूत होंगे।'

loksabha election banner

DPRK यानि उत्तर कोरिया की समीक्षा के लिए बाइडन की टीम ने राष्ट्रपति मून की टीम से संपर्क किया। उन्होंने कहा, 'हालात को लेकर हम दोनों चिंतित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया, 'दोनों ही देश हालात को लेकर चिंतित हैं। हम इस  व्यावहारिक कदम उठाने के लिए उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक वार्ता चाहते हैं जिससे कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने के हमारे लक्ष्य को हासिल करने की राह में बाधाएं कम हो। आज मैं राष्ट्रपति मून को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अमेरिका अपनी रणनीति और रुख पर कोरिया गणराज्य के साथ संपर्क में रहेगा।'

राष्ट्रपति मून ने कहा कि दोनों देशों का  मुख्य उद्देश्य कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति और परमाणु निरस्त्रीकरण है। उन्होंने कहा, 'यह कूटनीति और उत्तर कोरिया के साथ संवाद के लिए तैयार रहने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दिखाता है। मुझे अब और अधिक उम्मीद हैं क्योंकि कोरियाई प्रायद्वीप के मुद्दों में विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्ति को नियुक्त किया गया है।'  उन्होंने उत्तर कोरिया नीति के लिए विशेष प्रतिनिधि के तौर पर राजदूत सुंग किम की नियुक्ति के बाइडन के फैसले का स्वागत किया।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने और बाइडन ने दोनों कोरियाई देशों के बीच प्रतिबद्धताओं पर आधारित संवादों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडन ने अंतर-कोरियाई वार्ता और सहयोग का समर्थन भी किया। अमेरिका के करीबी सहयोग से हम अंतर-कोरियाई संबंधों में प्रगति पर काम करेंगे।'  एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका लक्ष्य कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण का ही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.