बीजिंग, एजेंसी। अमेरिका ने हाल में कहा कि उसने चीन के मानव रहित हवाई पोत को गिराया है। जिसके बाद चीन ने सोमवार को आग्रह किया संयुक्त राज्य अमेरिका तनाव न बढ़ाए और इस पर आगे की कार्रवाई न करे। इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय ने 5 फरवरी को वक्तव्य जारी किया।
चीन ने कहा शांत तरीके से हो इसका निपटारा
वक्तव्य में कहा गया है कि अमेरिका ने मानव रहित हवाई पोत पर हमला करने के लिए बल का प्रयोग किया। चीन इससे असंतुष्ट है और इसका दृढ़ विरोध करता है। चीन ने जांच करने के बाद कई बार अमेरिका को बताया कि मानव रहित हवाई पोत तेज हवाओं के कारण रास्ता भटककर अमेरिका के ऊपर चला गया था, यह बिल्कुल आकस्मिक है। चीन ने स्पष्ट तौर पर अमेरिका को बताया है कि शांत, पेशेवर और संयम तरीके से इसका उचित निपटारा करे।
वहीं, अमेरिकी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी कहा कि यह हवाई पोत जमीन पर कर्मियों के लिए सैन्य और शारीरिक खतरा नहीं है। इस स्थिति में अमेरिका ने बल के प्रयोग की जिद की। यह अत्यधिक प्रतिक्रिया है, जो अंतरराष्ट्रीय नियम का गंभीर उल्लंघन है। चीन संबंधित कंपनी के कानूनी हितों की दृढ़ रक्षा करेगा और आगे आवश्यक प्रतिक्रिया करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।
जासूसी गुब्बारे पर किया था मिसाइल हमला
अमेरिकी वायुसेना के एफ-22 लड़ाकू विमान ने साउथ कैरोलिना समुद्री तट के पास सटीक मिसाइल हमले में चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था। यह गुब्बारा करीब एक सप्ताह अमेरिकी वायुसीमा में रहा और उसके चलते अमेरिका व चीन के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। चीन ने अमेरिका की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है।
यह भी पढ़ें- Spy Balloon: चीनी जासूसी गुब्बारे के मलबे को तलाशने में जुटी अमेरिकी सेना, दागी गई थी AIM-9X सुपसोनिक मिसाइल