Move to Jagran APP

Spy Balloon: चीनी जासूसी गुब्बारे के मलबे को तलाशने में जुटी अमेरिकी सेना, दागी गई थी AIM-9X सुपसोनिक मिसाइल

एफ-22 ने चीनी जासूसी गुब्बारे पर एआईएम-नाइनएक्स सुपसोनिक मिसाइल दागी थी। जिसके चलते गुब्बारा फट गया और उसका मलबा तट से छह नाटिकल मील दूर अटलांटिक महासागर में जा गिरा। अब मलबे को एकत्रित करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaPublished: Mon, 06 Feb 2023 06:53 AM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 06:53 AM (IST)
Spy Balloon: चीनी जासूसी गुब्बारे के मलबे को तलाशने में जुटी अमेरिकी सेना, दागी गई थी AIM-9X सुपसोनिक मिसाइल
Spy Balloon: चीनी जासूसी गुब्बारे के मलबे को तलाशने में जुटी अमेरिकी सेना

वाशिंगटन, राउटर्स। अमेरिकी सेना संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे के मलबे को तलाश रही है। इसकी अमेरिकी सेना ने खुद रविवार को दी। दरअसल, अमेरिका ने एक दिन पहले चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था। जिसकी वजह से अमेरिका और चीन के बीच संबंध और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए।

loksabha election banner

मलबे को बरामद करने की हो रही कोशिश

उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान और अमेरिकी उत्तरी कमान के कमांडर जनरल ग्लेन वानहर्क ने बताया कि नौसेना जासूसी गुब्बारे के मलबे को बरामद करने में जुटी हुई है और इस ऑपरेशन में तटरक्षक बल उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमेरिका को गुब्बारे के मलबे से चीन की जासूसी क्षमताओं के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है।

जासूसी गुब्बारे पर किया था मिसाइल हमला

अमेरिकी वायुसेना के एफ-22 लड़ाकू विमान ने साउथ कैरोलिना समुद्री तट के पास सटीक मिसाइल हमले में चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था। यह गुब्बारा करीब एक सप्ताह अमेरिकी वायुसीमा में रहा और उसके चलते अमेरिका व चीन के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। चीन ने अमेरिका की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है।

Starship Launch News: अगले महीने लॉन्च होगा स्टारशिप रॉकेट? एलन मस्क ने दी अहम जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उन्होंने बुधवार को इस गुब्बारे को मार गिराने के आदेश दिए थे लेकिन रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने इसके समुद्र के नजदीक पहुंचने तक इंतजार करने की सलाह दी थी। गुब्बारे और उसमें लगे उपकरणों के मलबे से नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी था। हालांकि, गुब्बारे को गिराने वाले लड़ाकू विमान के पायलट को बाइडन ने धन्यवाद कहा।

अटलांटिक महासागर में गिरा मलबा

एफ-22 ने चीनी जासूसी गुब्बारे पर एआईएम-नाइनएक्स सुपसोनिक मिसाइल दागी थी। जिसके चलते गुब्बारा फट गया और उसका मलबा तट से छह नाटिकल मील दूर अटलांटिक महासागर में जा गिरा। अब मलबे को एकत्रित करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है।

Presidential Poll: अमेरिकी राष्ट्रपति ने पार्टी की बैठक में मांगा एक और कार्यकाल, ट्रंप पर बोला जोरदार हमला

India-US Relations: भारत और अमेरिका एक-दूसरे को बेहतर साझेदार के रूप में देख रहे: राजदूत तरनजीत सिंह संधू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.