वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका में बुधवार सुबह एफएए के कंप्यूटर में तकनीकी खामी की वजह से पूरे देश में विमान सेवाएं प्रभावित रहीं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि फेडेरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के सिस्टम पर किसी भी साइबर हमले के साक्ष्य नहीं मिले हैं।
पूरे देश में बाधित हुई थी सेवाएं
फ्लाइट अवेयर की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान अमेरिका में 9,500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 1300 से अधिक उड़ानें रद हुईं। अभी भी यह प्रक्रिया जारी है। क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) से विमानन सेवाएं फिर से सामान्य रूप से संचालित होनी शुरू हो जाएंगी। अमेरिका की प्रमुख एयरलाइंस जैसे साउथवेस्ट एयरलाइन, यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस की करीब चालीस प्रतिशत उड़ानें या तो देरी से चलीं या फिर रद हुईं।
साइबर हमले की जताई गई थी आशंका
इसके चलते पूरे देश में हवाई सेवाओं के ठप होने के बाद साइबर हमले की आशंका जाहिर की जाने लगी थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काइरिन जीन पियरे ने बुधवार को बयान जारी कर साफ कर दिया कि एफएए पर साइबर अटैक के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन ने तकनीकी विभाग को इस मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक जांच में साइबर हमले के साक्ष्य नहीं
एफएए अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि उनके सिस्टम के डाटाबेस फाइल में दिक्कत हुई। इस डाटाबेस फाइल ने मुख्य सिस्टम और बैकअप सिस्टम को प्रभावित किया, जिसके चलते यह समस्या हुई।