इक्वाडोर, एजेंसी। Ecuador Earthquake: पेरू और इक्वाडोर में 18 मार्च को शक्तिशाली भूंकप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 दर्ज की गई है। भूकंप से अब तक 12 लोगों की मौत और एक घायल होने की सूचना है। साथ ही घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
न्यूज एजेंसी एफपी के मुताबिक, इक्वाडोर में माचला और कुएनका जैसे शहरों में इमारत क्षतिग्रस्त हो गए है। न्यूज एजेंसी एफपी ने बताया कि गुआयाकिल, क्विटो, मनाबी और मांटा सहित अन्य शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने की ये अपील
इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो (Guillermo Lasso) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की है। क्विटो के जोखिम प्रबंधन कार्यालय के अनुसार, कुएनका में एएफपी के पत्रकारों ने भी बताया कि ऐतिहासिक केंद्र में पुराने घर क्षतिग्रस्त हो गए है।
वहीं, एल ओरो प्रांत में, तीन लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। पेरू के भूकंपीय अधिकारियों ने शुरू में 7.0 की तीव्रता की सूचना दी थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 6.7 कर दिया। वहीं, इक्वाडोर की नौसेना ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
तुर्कीये में आया था विनाशकारी भूकंप
इससे पहले, तुर्कीये और सीरिया में भी 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 7.8 तीव्रता मापी गई थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गजायांटेप में था।
तुर्कीये में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस शक्तिशाली भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज हुई थी। बता दें कि भूकंप का खौफ लोगों के मन में बढ़ता ही जा रहा है। अब अमेरिका के इक्वाडोर में आए भूकंप के झटकों से पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है।