Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल में अडानी समूह को लेकर सरगर्मी, समुद्री बंदरगाह के भविष्य को लेकर उठ रहे सवाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल अक्टूबर में अडानी पो‌र्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड को परियोजना का आशय पत्र सौंपा था। फिरहाद हकीम ने कहा कि परियोजना को निविदा के माध्यम से सौंपा गया है और इसे पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaPublished: Sat, 04 Feb 2023 10:37 PM (IST)Updated: Sat, 04 Feb 2023 10:37 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में अडानी समूह को लेकर सरगर्मी, समुद्री बंदरगाह के भविष्य को लेकर उठ रहे सवाल
पश्चिम बंगाल में अडानी समूह को लेकर सरगर्मी, समुद्री बंदरगाह के भविष्य को लेकर उठ रहे सवाल

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में भी अडानी समूह को लेकर सरगर्मी है। राज्य के ताजपुर में गहरे समुद्री बंदरगाह के निर्माण का ठेका अडानी समूह को दिया गया है। इसके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को कहा कि ताजपुर में समुद्री बंदरगाह के निर्माण के प्रभावित होने की संभावना नहीं है।

loksabha election banner

राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले साल ताजपुर में ग्रीनफील्ड बंदरगाह के निर्माण का काम अडानी समूह को सौंपने की मंजूरी दी थी, जिससे 25,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ था।

प्रभावित नहीं होगी परियोजना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल अक्टूबर में अडानी पो‌र्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड को परियोजना का आशय पत्र सौंपा था। फिरहाद हकीम ने कहा कि परियोजना को निविदा के माध्यम से सौंपा गया है और इसे पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है इसलिए चिंता का कोई कारण नहीं है। परियोजना प्रभावित नहीं होगी।

Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज ने रद्द किया 20 हजार करोड़ का FPO, निवेशकों का पैसा होगा वापस

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि परियोजना राज्य सरकार की है और अडानी समूह इसका अनुबंध धारक है। परियोजना पूरी हो जाएगी। यह प्लान ए या प्लान बी के माध्यम से हो सकती है।

एक लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद

विशेषज्ञों ने कहा कि ताजपुर बंदरगाह महत्वपूर्ण परियोजना है जिसका राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा। ग्रीनफील्ड पोर्ट से 25,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और परोक्ष तौर पर करीब एक लाख नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

Delhi: अडानी को लेकर AAP का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, संजय सिंह बोले- "LIC-SBI में डूब रहा है लोगों का पैसा"

Gujarat Fire Breaks Out: गुजरात के उमरगाम में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ी मौजूद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.