Move to Jagran APP

गोजमुमो (बिमल गुट) की सभा संपन्न

संसू.मिरिक मिरिक महकमा के गोजमुमो विमल गुरुंग खेमा के युवा इकाई ( युवा मोर्चा ) को सशक्त बना

By JagranEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 08:20 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2021 08:20 PM (IST)
गोजमुमो (बिमल गुट) की सभा संपन्न

संसू.मिरिक: मिरिक महकमा के गोजमुमो विमल गुरुंग खेमा के युवा इकाई ( युवा मोर्चा ) को सशक्त बनाने के लिए रविवार संपन्न सभा के दौरान युवा मोर्चा मिरिक महकमा समिति के पुर्नांग कमेटी गठित की गई । यहां के मिरिक ब्यवसायी संगठन भवनमे सम्पन्न युवा मोर्चा के सभा की अध्यक्षता युवा मोर्चा के मिरिक सयोजक बिक्रान्त राई ने की, जब कि सभा में युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश गुरूंग , सिद्धात राई , गोजमुमो मिरिक महकमा समिति अध्यक्ष सुमन राई , सौरेनी समष्टि महासचिव पूर्णसिंह राई , बिनोद खालिंग समेत अन्य नेतृत्व मौजूद थे। वक्ताओं ने युवा शक्ति को सही काम करने और अध्यक्ष बिमल गुरुंग के हाथों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता का आह्वान किया। सभा के बाद गठित युवा मोर्चा के मिरिक महकमा समिति में बिक्रान्त राई - अध्यक्ष , प्रणेस घले , नवराज बिश्वकर्म, प्रतीक गोले , सुशील राई - उपाध्यक्ष , कुशल खनाल - सचिव , अनिल बिश्वकर्म , प्रशन राई , बिश्वास राई , राजेन्द्र राई संयुक्त सचिव , रबि छेत्री,तेंजिंग लामा सांगठनिक सचिव , आनन्द तामांग , दीपक सुब्बा मीडिया सचिव , लाक्पा भुटिया , निकेश तामांग कोषाध्यक्ष , विजय तामांग, बसन्त तामांग , सुरेन्द्र छेत्री , प्रेम पराजुली सुजत सुब्बा - प्रमुख सलाहकार और लोल्छेन तामांग , निकेश तामांग और रबिन श्रेष्ठको कार्यकारी सदस्य बनाया गया है। वहीं केन्द्गीय समिति सदस्य में 23नम्बर समष्टि से प्रनेश राई , 24 नम्बर समष्टि से सुमन गुरुंग और सुबास प्रधान का चयन किया गया जब कि गोजयुमो मिरिक टाउन कमेटी में फिरोज गुरुंग अध्यक्ष , नजीर खान सुधीर राई - उपाध्यक्ष , विशाल गुरुंग - सचिव , आशीष तामांग - सह सचिव , अर्पण राई- प्रचार सचिव , समीर गुरुड कोशाध्यक्ष , लगायत पांच को प्रमुख सलाहकार और 14 अन्य को कार्यकारी सदस्य चयन बनाया गया है । नवगठित समिति ने सक्रियता के साथ मिरिक में युवा मोर्चाको मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

loksabha election banner

(फोटो: गोजयुमो बिमल गुरुंग गुट के नवगठित मिरिक महकमा समिति के पदाधिकारी)

--------------

किसानों के देश में किसानों की बदनामी सहन नहीं : तृणमूल कांग्रेस

संसू.मिरिक: भारतीय जनता पार्टी के किसान विरोधी नीतियों का हिल तृणमूल कांग्रेस ने सख्त विरोध कियाहै। रविवार को यहां हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एलबी राई की मौजूदगी में हिल तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एनबी खवास ने भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि किसानो के देश में किसानों को बदनाम सहन नही किया जाएगा । भाजपा सरकार किसानों के हित में कतई नहीं है। देश को अनाज खिलाने वाले किसानों को न्याय देने की जगह भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है । यह भारत माता का अपमान है। किसानों पर अत्याचार करने वाली सरकार भारत माता की जय कहकर देश को लज्जित कर रही है। खवास ने कहा कि , अन्य राज्यों के किसानों को फसल बीमा भुगतान करना पढ़ता है वही पश्चिम बंगाल राज्य मात्र ऐसा राज्य है जहां के किसानों का बीमा खुद सरकार भुगतान करती है। उन्होने कहा कि किसानो द्वारा आत्माहत्या शून्य राज्य पश्चिम बंगाल राज्य मात्र है । उन्होने भाजपा सरकार द्वारा किसानों को न्याय देने की मांग भी की है। यदि हाई कमान्ड से कोई निर्देश आता है तो भावी दिनों में विरोध कार्याक्रम के लिए हिल तृणमूल कांग्रेस तैयार है।

(फोटो: संबोधित करते हिल तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एनबी खवास और पार्टी अध्यक्ष एलबी राई )

-------

रायल एफसी ने 5-4 से डाबग्राम टीम को हराया

मिरिक। मिरिक स्पो‌र्ट्स एसोसिएसन के आयोजनमे तथा जीटिए के सहयोग से आयोजित सहमेन्दु गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम खेल रविवार को आले खेल मैदान में सम्पन्न हुआ । विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के बीच प्रतियोगिता के फाइनल खेल रोयल एफसी सिलीगुडी बनाम डब्लुबीपी डाबग्राम के बीच संपन्न हुआ। फाइनल खेल में दोनो टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया । हाफटाइम से पहले रायल एफसी ने एक गोल कर खेल आगे बढ़ाया लेकिन बीच में दो दो गोल के बराबर रहा । अंतिम चरण में पेनाल्टी शूट में रायल एफसी ने 5-4 से डब्लुबीपी डाबग्राम टीमको पराजित किया । आयोजक समिति के सयोजक कुशल राई ने कहा कि , उत्तर बंगाल के 12 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया इस बर्ष सबसे रोमांचक तरीके से सम्पन्न प्रतियोगिता मे विजेता टीम को दो लाख नगद सहित आकर्षक ट्राफी व उपविजेता टीम को एक लाख नगद सहित आकर्षक ट्राफी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया । केसांग लामा और अंकिता प्रधान द्वारा संचालित प्रतियोगिता में फ्लास डांस अकादमी के कलाकारों और भाइलिन क्लास के विद्यार्थियों ने नृत्य नाटक एवं धुन प्रस्तुत की।

--

फोटो :स्थानीय आले खेल मैदान में सम्पन्न सहमेन्दु गोल्ड कप प्रतियोगिता मे रांयल एफसी व डब्ल्यूबीपी डाबग्राम टीम के खिलाड़ी)

---------------

कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता को निकाली रैली

संसू.मिरिक: मिरिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्वावधान में कुष्ठ रोग के सम्बन्ध में जागरुकता रैली आयोजित की गई। रैली में प्लेकार्ड लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी और आशाकर्मियों ने शहर की परिक्रमा की । इस रोग के सम्बन्ध में प्रत्येक नागरिक को जागरुक एवं सचेत होने का आग्रह करते हुए प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में कुष्ठ रोग का उपचार संभव बताया गया।

(फोटो -कुष्ठ रोग सम्बन्ध में निकाली गई जागरुकता रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मचारी )

-----------

सभा में साठ परिवार भाजपा में शामि ल

संसू.मिरिक:भाजपा दाíजलिंग जिला समिति के तत्वावधान में रविवार को मिरिक महकमा के गोपालधारा अप्पर कोठी गांव के सार्वजनिक भवन में महत्वपूर्ण सभा हुई। एसपी शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा में क्षेत्र के साठ परिवार ने भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हें भाजपा के राज्य समिति सदस्य मनोज देवान , दाíजलिंग जिला समिति महासचिव किशोर सिह , उपाध्यक्ष एसबी रसाइली ,सचिव नारायण गुरुंग , बीपी बजगाई , कíसयांग निर्वाचन क्षेत्र संयोजक तुलसी मास्के , सौरेनी मण्डल अध्यक्ष प्रबीन राई , ओबिसी सेल अध्यक्ष विकास शर्मा ,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गौतम राई , कोषाध्यक्ष गौरी शर्मा और सुके मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित थे । वक्ताओं ने भाजपा द्वारा दाíजलिंग पहाड का पीपीएस होने का दावा किया।

(फोटो: गोपालधारा गांव में भाजपा का झन्डा लिए समर्थक )


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.