जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: Kedarkantha Track: उत्तराखंड के पहाड़ों का प्रकृति ने खूब श्रृंगार किया है। यही वजह है कि देश-विदेश से लोग यहां ट्रेकिंग के लिए पहुंचते हैं। उत्तरकाशी की वादियां भी पर्यटकों से गुलजार हो रही हैं।
यहां पर्यटक केदारकांठा, दयारा, डोडीताल तथा गंगोत्री की सैर को जा रहे हैं। 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 220 किलोमीटर दूर है। वहीं, इस पर्यटक स्थल पर अब लगातार पर्यटक बढ़ते जा रहे हैं।
दिखाई देता है सूर्योदय का शानदार नजारा
- केदारकांठा पहुंचने पर सूर्योदय का शानदार नजारा दिखाई देता है।
- इसके अलावा पर्यटक यहां पहुंचकर स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ, व्हाइट माउंटेन, कालानाग, गरुड़ गंगा एवं गंगोत्री रेंज चोटियों का भी दीदार कर सकते हैं।
- पर्यटकों को आकर्षित करने में केदारकांठा, नचिकेता ताल, हरूंता बुग्याल, दयारा और डोडीताल सबसे आगे हैं।
- समुद्र तल से आठ से दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल से बंदरपूंछ चोटी के साथ हिमालय का दीदार करने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।
- इसी तरह से केदारकांठा जाने वाले पर्यटकों की संख्या भी काफी अधिक है, जबकि नचिकेता ताल भी भ्रमण को पहुंच रहे हैं।
ले सकते हैं कैंपिंग और स्कीइंग का आनंद
एवरेस्टर विष्णु सेमवाल ने बताया कि इन पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ी है। कई पर्यटक शांति और एकांत चाहते हैं। इसलिए पर्यटकों को केदारकांठा, दयारा, डोडीताल की ट्रैकिंग पसंद है।
यहां प्रकृति सुदंरता के साथ ही हिमालयी जीव-जंतुओं का भी दीदार होता है। साथ ही पर्यटक बर्फ के बीच कैंपिंग और स्कीइंग का आनंद भी ले सकते हैं।
कैसे पहुंचें केदारकांठा?
- इसके लिए आपको पहले बस से उत्तरकाशी पहुंचना होगा।
- देहरादून और ऋषिकेश से आपको बस या टैक्सी मिल जाएगी।
- यहां से सांकरी पहुंचने के बाद अब केदारकांठा के लिए निकल सकते हैं।
- सांकरी के बाद 11 किलोमीटर की दूरी पर केदारकांठा है।
- सांकरी से चार किलोमीटर की दूरी पर जूड़ाताल है।
- जूड़ाताल से तीन किलोमीटर दूर तालखेत्रा और तालखेत्रा से चार किलोमीटर की दूरी पर केदारकांठा टॉप है।
यह भी पढ़ें- Street Library: गंगा किनारे ज्ञान का संगम, यहां खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए फ्री में पढ़ सकते हैं किताब