Move to Jagran APP

Uttarakhand: मकान मालिक ने दो अन्य साथियों संग महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, भागी तो झोंका फायर

Uttarakhand Crime महिला से मकान स्वामी और उसके दो अन्य साथियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान तमंचा तानकर दुष्कर्म का प्रयास किया।पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का आरोप है कि मकान स्वामी उस पर गंदी नियत रखता है उससे उसे जानमाल का खतरा बना हुआ है।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Published: Thu, 16 May 2024 10:19 AM (IST)Updated: Thu, 16 May 2024 10:19 AM (IST)
Uttarakhand Crime: पीड़िता भागने लगी तो फायर झोंक दिया।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। Uttarakhand Crime: छत पर कपड़े लेने गई महिला से मकान स्वामी और उसके दो अन्य साथियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता भागने लगी तो फायर झोंक दिया। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए।

बाद में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से मिलक रामपुर निवासी महिला ने बताया कि वह रेशमबाड़ी में किराए में रहती है और मेहनत मजदूरी करती है। मंगलवार रात वह छत पर कपड़े लेने गई हुई थी। इस दौरान पहले से ही छत पर फायरिंग की।

आवाज सुनकर जुटे लोग तो फरार हो गए आरोपित

मौजूद मकान स्वामी और उसके दो साथियों ने उसे पीछे से पकड़ कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मकान स्वामी ने उसकी पिटाई की। साथ ही तमंचा तानकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने बताया कि इस पर वह मौके से भागने लगी तो मकान स्वामी ने तमंचे से फायर कर दिया।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। महिला का आरोप है कि मकान स्वामी उस पर गंदी नियत रखता है, उससे उसे जानमाल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.