Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ऊधमसिंह नगर में 22वें दिन भी कार्य बहिष्कार पर आशा

रुद्रपुर में मानदेय बढ़ोत्तरी समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 23 Aug 2021 06:12 PM (IST)
Hero Image
ऊधमसिंह नगर में 22वें दिन भी कार्य बहिष्कार पर आशा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मानदेय बढ़ोत्तरी समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों का धरना-प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार सोमवार को 22 दिन भी जारी रहा। सरकार पर आशा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया गया। कहा कि हर परिस्थति में जनहित के कार्यो में बढ़चढ़ कर भागीदारी के बावजूद उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा।

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की जिलाध्यक्ष ममता पानू ने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। धरने पर कुलविदर कौर, कल्पना मिस्त्री, मीनाक्षी, दीपा देवी, रेखा, जानकी, अपर्णा, अनीता, ममता रानी, मीना सिंह आदि शामिल थीं।

--------------- जाटी, काशीपुर: काशीपुर में सोमवार को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में धरना दिया। कहा कि क्षेत्र के विधायक वादे के अनुरूप विधानसभा सत्र में आशाओं के शोषण पर सवाल उठाएं। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष स्नेहलता चौहान, सोनिया, कमर जहां, उमा चौहान, नाजिस, परवीन जहां, उमा, नाजमा, आसिया, सुधा शर्मा, मधुवाला शर्मा, नासिम जहां, आसिया, परवीन जहां, दिलशाना आदि मौजूद थीं।

--------- संवाद सहयोगी, बाजपुर : बाजपुर सीएचसी में भी आशाओं ने धरना दिया। इस दौरान रीता कश्यप, रेखा यादव, रजनी देवी, अनीता बेलवाल, भावना पंत, पूजा शर्मा, ज्योति, आशा, लाल देवी, मंजीत कौर, राजेश्वरी, सरोज कौर, मीना दिवाकर, शमीम जहां, रूबी, शशिवाला, बबीता, ममता शर्मा, सरोज, बीना देवी आदि थे।

---------- संवाद सहयोगी, खटीमा : आशा कार्यकर्ताओं मांगें पूरी होने तक धरने पर डटे रहने की चेतावनी दी।

इस मौके पर केशवी देवी, अनीसा बिष्ट, चंपा शर्मा, चंद्रकला देवी, संगीता अधिकारी, अनीता फत्र्याल, सीमा देवी, जानकी देवी, मीनादेवी, निर्मला बोहरा, अंजू चंद, सीमा मौर्य, संगीता देवी, ममता पोखरिया, चुन्नी राना आदि मौजूद थी।