Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी नवाब टीम के अंगद की जीत को पूजा, एमटीवी पर प्रसारित होता है शो

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 01 Mar 2018 10:57 AM (IST)

    एमटीवी पर प्रसारित होने वाले शो में यूपी के नवाब टीम का हिस्सा रुद्रप्रयाग के अंगद की जीत के लिए हनुमान मंदिर में पूजा की गर्इ।

    यूपी नवाब टीम के अंगद की जीत को पूजा, एमटीवी पर प्रसारित होता है शो

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फाइटर को रिंग में धूल चटाने वाले अंगद बिष्ट के लिए हनुमान मंदिर में पूजा की गर्इ और आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनकी विजय के लिए कीर्तन किए। 

    जनपद रुद्रप्रयाग के पांबो धनपुर निवासी मोहन सिंह बिष्ट के पुत्र अंगद बिष्ट इन दिनों प्रोफेशनल फाइटर में किस्मत आजमा रहे हैं। अब तक वह कोई भी फाइटिंग नहीं हारे हैं। पिछले दिनों उन्होंने गुजरात व हरियाणा के पहलवानों को हराया। अब आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय रिंग पर भी वह अपनी फाइटिंग का जलवा दिखाएंगे। उनकी जीत व उज्जव भविष्य के लिए रुद्रप्रयाग के हनुमान मंदिर में पूरे शहर के वासियों ने कीर्तन किया, तथा भगवान से उनकी जीत की दुआ की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रप्रयाग व देहरादून में पढ़ाई करने के बाद अंगद ने मुबई चले गए। और यहां फाइटिंग में अपना भविष्य तलाशा। मिक्स मार्शल आर्ट में भी अंगद का कोई सानी नहीं है। वह कोई भी फाइट नहीं हारे हैं। बचपन से ही अंगद को फाइटिंग का शौक था। रुद्रप्रयाग नवोदय विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद देहरादून में कोचिंग की। एक वर्ष तक कोचिंग करने के बाद पढ़ाई छोड़ दिल्ली चला गया। यहां से मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए बैंगलुरु और मुंबई गए। इसके बाद उन्होंने फाइटिंग को ही अपना भविष्य बनाया। अंगद के पिता मोहन सिंह ने बताया कि बचपन से ही उसे फाइटिंग का शौक था, पूरा परिवार उसके साथ है और उसके उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: अभिनेत्री शिवांगी बोली, नायरा की तरह मेरा भी पहला प्यार है परिवार 

    यह भी पढ़ें: शिवांगी जोशी बोली, डेढ़ साल बाद ताजा हो गईं यादें

    यह भी पढ़ें: अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पार्इं श्रीदेवी, जानिए