Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महबूबा ने नए आशिक से दिन-दहाड़े करा दिया पुराने आशिक़ का कत्‍ल, फिर लाश से लिपटकर रोई

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 01:57 PM (IST)

    भीमताल मार्ग पर चंदादेवी-अमृतपुर गेट के बीच गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    महबूबा ने नए आशिक से दिन-दहाड़े करा दिया पुराने आशिक़ का कत्‍ल, फिर लाश से लिपटकर रोई

    हल्द्वानी, जेएनएन : भीमताल मार्ग पर चंदादेवी-अमृतपुर गेट के बीच गुरुवार को दिनदहाड़े युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय कारोबारी स्कूटी से अपनी प्रेमिका के साथ भीमताल की ओर आ रहा था। इसी दौरान जंगल में हेलमेट चेकिंग के बहाने हमलावर ने उसकी स्कूटी रुकवाकर उसे गोली मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद बदहवास प्रेमिका आधे घंटे तक मदद की गुहार लगाती रही और प्रेमी की लाश से लिपटकर रोती रही। एक बोलेरो चालक ने घायल कारोबारी को हल्‍द्वानी बृजलाल हॉस्पिटल भिजवाया, जहां उसे च‍िकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के पीछे की जो कहानी सामने आ रही है वो रोंगटे खड़ी कर देने वाली है। सूत्रों के मुताबिक प्रेमिका ने प्रेमी की शादी होने से नाराज होकर अपने नए प्रेमी से हत्‍या कराई है। मृतक नाजिम की शादी कुछ दिनों पहले ही हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर तीन बजे के करीब दिया वारदात को अंजाम

    वारदात गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास हुई। इंदिरानगर में बड़ी रोड पर गली नंबर चार में रहने वाले 31 वर्षीय नाजिम खान पुत्र स्व. रियासत खान मुख्य बाजार की साहूकारा लाइन में लेडीज कुर्ती का फड़ लगाता था। दोपहर में वह इंदिरानगर में ही रहने वाली महिला मित्र के साथ भीमताल की ओर स्कूटी से जा रहा था।

    जैसा कि नाजिम की प्रेमिका ने बताया

    महिला के मुताबिक, चंदादेवी के पास करीब 40 से 45 साल का व्यक्ति दोपहिया वाहनों को डंडा दिखाकर रुकवा रहा था। उस व्यक्ति ने खाकी रंग की पैंट और पीले व लाल रंग की पट्टीदार जैकेट पहनी थी। उस व्यक्ति ने उनकी स्कूटी भी रुकवाई। नाजिम के स्कूटी रोकने पर महिला करीब 10 कदम की दूरी पर खड़ी हो गई, जबकि नाजिम व उस व्यक्ति के बीच बातचीत होने लगी। इसी दौरान उस व्यक्ति ने नाजिम के चेहरे से तमंचा सटाकर गोली मार दी। आंख के पास गोली लगने से नाजिम मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर बाइक से हल्द्वानी की ओर फरार हो गया।

    बोलेरो से नाजिम को लाया गया हॉस्पिटल

    करीब आधे घंटे बाद एक बोलेरो वाहन चालक पहुंचा और घायल नाजिम को बृजलाल हॉस्पिटल लेकर आया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड की सूचना पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा समेत हल्द्वानी कोतवाल, काठगोदाम व बनभूलपुरा थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गए। काठगोदाम थाने में एसएसपी ने महिला से पूछताछ की। पुलिस टीमों को हत्यारे की सुरागरसी में जुटाया गया है। पुलिस टीमें नैनीताल रोड के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

    हत्‍या के पीछे कहीं अवैध संबंध तो नहीं

    कारोबारी को निकाह के मात्र 35 दिन बाद ही मौत के घाट उतारने पर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं उठने लगी हैं। लोग हत्याकांड को अवैध संबंध व विवाहेत्तर संबंधों से जोड़कर देख रही हैं। पुलिस भी इसी को मुख्य वजह मानकर हत्यारे की तलाश में जुट गई है। अफसर जल्द हत्याकांड से पर्दा उठने व अभियुक्त के सलाखों के पीछे होने की उम्मीद जता रहे हैं।

    तीन भाइयों में सबसे छोटा था नाजिम

    इंदिरानगर बड़ी रोड पर रहने वाला लेडीज कुर्ती कारोबारी नाजिम खान तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दोनों बड़े भाई वाजिद खान व शानू खान मंगलपड़ाव में सब्जी का कारोबार करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, नाजिम का बीते 27 नवंबर को ही रामपुर जिले के टांडा बादली से निकाह हुआ था। निकाह के बाद उसकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई है। निकाह के मात्र 35 दिन बाद ही नाजिम की सरेराह गोली मारकर हत्या होने के पीछे की वजह पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग हत्याकांड को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इधर पुलिस की भी शुरुआती जांच अवैध संबंध व विवाहेत्तर संबंधों पर ही केंद्रित है। साथ ही जल्द इस हत्याकांड का पर्दा उठाकर इसके पीछे की वजह का सार्वजनिक करने का दावा किया जा रहा है। 

    पांच साल से महिला से थी मित्रता

    पुलिस के मुताबिक, जिस महिला मित्र के साथ नाजिम घूमने जा रहा था, उससे उसकी पांच साल पुरानी मित्रता थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में तो महिला पुलिस को हत्याकांड को अंजाम देने वाले को लेकर गुमराह करती रही, लेकिन एसएसपी की पूछताछ में उसने पुलिस को ठोस सुराग दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हत्यारे के भागने की दिशा पर काम करने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें : वन दारोगा की तहरीर पर दो आरोपितों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज 

    यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति घोटाला मामले में यूएस नगर के 215 शैक्षिक संस्थानों की जांच करेगी एसआइटी 

    comedy show banner
    comedy show banner