Move to Jagran APP

सड़क दुर्घटना में घायल महिला दारोगा की भी मौत, दो पुलिसकर्मियों की पहले ही जा चुकी जान nainital news

22 अक्टूबर को ज्योलीकोट के पास बीरभट्टी के पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल एसआइ माया बिष्ट की आज दुखद मौत हो गयी।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 26 Oct 2019 01:27 PM (IST)Updated: Sat, 26 Oct 2019 08:18 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में घायल महिला दारोगा की भी मौत, दो पुलिसकर्मियों की पहले ही जा चुकी जान nainital news
सड़क दुर्घटना में घायल महिला दारोगा की भी मौत, दो पुलिसकर्मियों की पहले ही जा चुकी जान nainital news

लालकुआं (हल्द्वानी) : ज्योलीकोट वीरभट्टी के पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में घायल लालकुआं थाने में तैनात उपनिरीक्षक माया बिष्ट की शनिवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। देर सायं काठगोदाम के चित्रशिला घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। हादसे के दिन दो पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि काठगोदाम थाना इंचार्ज नंदन रावत और माया बिष्ट गंभीर रूप से घायल थे।

loksabha election banner

22 अक्टूबर को काठगोदाम एसओ नंदन सिंह रावत, लालकुआं कोतवाली की एसआइ माया बिष्ट(38), चालक नंदन सिंह मेहता व गनर ललित मोहन नैनीताल में राज्यपाल आगमन को लेकर ड्यूटी पर जा रहे थे। नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर ज्योलीकोट वीरभट्टी के पास वाहन 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। राहगीरों की मदद से चारों घायलों को हल्द्वानी के बृजलाल व कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने चालक व गनर को मृत घोषित कर दिया जबकि एसओ नंदन रावत का बृजलाल अस्पताल व एसआई माया बिष्ट का कृष्णा अस्पताल में उपचार शुरू किया गया। दो दिन पूर्व गंभीर चोट होने पर माया के सिर का आपरेशन किया गया। इसके बाद शरीर में इंफेक्शन बढऩे से हालात बिगड़ती चली गई। शनिवार सुबह माया ने दम तोड़ दिया।

एसआई माया के मौत की खबर से पति सुरेश बिष्ट, जेठ व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट समेत परिजनों में कोहराम मच गया।  जिलाधिकारी सविन बंसल, डीआईजी जगतराम जोशी, एसएसपी सुनील कुमार मीणा समेत जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी हल्द्वानी पहुंच गए। दो बजे पोस्टमार्टम के बाद माया के शव को लालकुआं वार्ड नंबर दो स्थित उसके आवास में ले जाया गया।

माया की सात वर्षीय पुत्री स्नेहा पार्थिव देह से लिपट कर रोने लगी। शाम को चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस कर्मियों ने माया को अंतिम सलामी दी। अंतिम यात्रा में शिक्षामंत्री अरविंद पांडेे, विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, बलराज पासी, हरेंद्र बोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, जिलाधिकारी, डीआइजी, एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Dengue sting ठंड में मच्छर हो जाते हैं निष्क्रिय, दिवाली तक डेंगू के प्रकोप से डॉक्टर भी हैं हैरान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.