Move to Jagran APP

जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने अब सहयोग के लिए जनसंपर्क शुरू किया naintal news

पदोन्नति में आरक्षण का विरोध कर रही उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने आम जनता से संपर्क कर समर्थन मांगा।

By Edited By: Published: Sun, 15 Mar 2020 04:47 AM (IST)Updated: Sun, 15 Mar 2020 10:54 AM (IST)
जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने अब सहयोग के लिए जनसंपर्क शुरू किया naintal news
जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने अब सहयोग के लिए जनसंपर्क शुरू किया naintal news

हल्द्वानी, जेएनएन : पदोन्नति में आरक्षण का विरोध कर रही उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने जनसहयोग लेना शुरू कर दिया है। एसोसिएशन ने 12 टीमों ने शनिवार को शहर में गली-गली जाकर जनसहयोग मांगा। वहीं एसोसिएशन ने रविवार को शहर में दोपहिया वाहन रैली निकालकर आरक्षण का विरोध करने का आह्वान किया है।

loksabha election banner

उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में दो मार्च से शुरू हुआ अफसर व कर्मचारियों का आंदोलन लगातार धार पकड़ रहा है। आवश्यकीय सेवाओं के कर्मचारियों के भी आंदोलन में कूदने से बिजली-पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ने लगा है। इसके साथ ही दफ्तरों में कामकाज ठप होने से लोग परेशान हो चुके हैं। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज तिवाड़ी ने बताया कि शनिवार को अवकाश होने व कार्यकारिणी की बैठक की वजह से धरना-प्रदर्शन नहीं हुआ। अलबत्ता कर्मचारियों ने 12 टीमें बनाकर मोहल्लों में जाकर जन सहयोगी मांगा। इसके बाद लोनिवि विश्राम गृह में कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें 15 मार्च को शहर में दोपहिया वाहन रैली निकालकर विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान यतींद्र सिंह रावत, मनोहर सिंह मिश्र, रमेश चंद्र जोशी, तनवीर अहमद, शीतल शाह, गृजेश कांडपाल, मनोज पंत, गणेश रौतेला, वीसी जोशी, धीरेंद्र पंत, राम चंद्र सुयाल, नवीन जोशी, एश्वर्य शाह, उमाकांत पंत, पंकज सनवाल, आरएस ऐरी, पीडी भट्ट व जगदीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

उधर नैनीताल में उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इंपलाइज एसोसिएशन ने पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ हड़ताल जारी रखते हुए तमाम संगठनों से समर्थन मांगा है। एसोसिएशन का कहना है कि एसोसिएशन किसी जाति, धर्म या मजहब के खिलाफ नहीं है, लेकिन शासकीय सेवाओं में पदोन्नति का आधार योग्यता व वरिष्ठता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण खत्म होने के बाद भी हड़ताल समाप्त करेंगे।

शनिवार को एसोसिएशन ने व्यापार मंडल तल्लीताल व मल्लीताल, होटल एसोसिएशन, पेंशनर्स एसोसिएशन, श्रीराम सेवक सभा, आदर्श रामलीला कमेटी, रामलीला कमेटी तल्लीताल, जनकल्याण समिति, दुर्गा पूजा समिति, छात्रसंघ, हाई कोर्ट व जिला बार एसोसिएशन, नव सांस्कृतिक समिति, जिला क्रीड़ा संघ के नाम सार्वजनिक पत्र जारी करते हुए मार्मिक अपील की है। इन संगठनों से आंदोलन में भागीदारी करते हुए समर्थन मांगा है। एसोसिएशन के संयोजक मंडल के बहादुर बिष्ट, भूपाल करायत, जगमोहन रौतेला, केएस जलाल, असलम अली, लता पांडे, नवल बिनवाल, विमला बिष्ट, सुमन खत्री, नंदाबल्लभ पालीवाल, देवेंद्र बिष्ट, बीएस जंतवाल, गौरव पांडे व अन्य की ओर से जारी अपील में कहा है कि सरकार के अन्यायपूर्ण रवैये से व्यथित होकर हड़ताल कर रहे हैं।

एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से निकलेगी रैली

उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज तिवाड़ी ने बताया कि रविवार को दोपहिया वाहन रैली दोनहरिया रोड स्थित एमबी इंटर कॉलेज के ग्राउंड से दोपहर तीन बजे निकलेगी। एमबी ग्राउंड से कर्मचारी दो-दो की पंक्ति में रवाना होकर नैनीताल रोड से बरेली रोड स्थित गांधी स्कूल, रामपुर रोड बाइपास, आइटीआइ रोड, नहर कव¨रग रोड, मुखानी चौराहा, दोनहरिया रोड से होते हुए वापस पहुंचेगी। इसमें सभी कर्मचारी व अफसर हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनेंगे। इधर, डिप्लोमा पशुचिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने पत्र जारी किया है। जिसमें जनरल-ओबीसी इंप्लाइज का चल रहा हड़ताल को और जोर देने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं के निजी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों की नहीं होगी गृह परीक्षा

यह भी पढ़ें : कुत्ते के भोंकने से खीजकर पड़ोसी ने फौजी के घर पर की फायरिंग, दहशत में पत्‍नी व बच्‍चे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.