Move to Jagran APP

18 महीने में 76 लोगों की हत्या से लाल हुई उत्‍तराखंड के इस जिले की धरती, जान‍िए

उत्‍तराखंड के ऊधमसिंहनगर नगर जिले में रिश्तों की डोर कमजोर होते जा रही है। बता दें कि 18 महीने में ऊधमसिंहगनर जिले में 76 लोगों की हत्या की जा चुकी है।

By Edited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 07:54 AM (IST)Updated: Sun, 21 Jun 2020 12:36 PM (IST)
18 महीने में 76 लोगों की हत्या से लाल हुई उत्‍तराखंड के इस जिले की धरती, जान‍िए

रुद्रपुर, जेएनएन : उत्‍तराखंड के ऊधमसिंहनगर नगर जिले में रिश्तों की डोर कमजोर होते जा रही है। यही कारण है कि बीते 18 माह में एसएसपी कार्यालय स्थित महिला हेल्प लाइन में पति और पत्नी विवाद के 1413 मामले पहुंचे। इसमें जहां वर्ष 2019 पति-पत्नी विवाद के 1135 मामले पहुंचे वहीं इस साल अब तक 271 मामले महिला हेल्प लाइन में पहुंचे।

loksabha election banner

हालांकि, इसमें से 50 फीसद मामलों में समझौता हो गया लेकिन कई ऐसे मामले भी है, जिसमें पति ने अवैध रिश्तों में अपनी पत्नी और पत्नी ने पति के खून से हाथ रंगे। शनिवार तड़के ट्रांजिट कैंप में हुई समीर हत्या में भी पत्नी श्यामली ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई। बता दें कि 18 महीने में ऊधमसिंहगनर जिले में 76 लोगों की हत्या की जा चुकी है।

केस-एक

चार अप्रैल 2019 को फुलसुंगी में रोड के किनारे गंगापुर निवासी किसान राणा प्रताप सिंह की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसके दोस्त ने ही राणा प्रताप को पत्नी पर बुरी नजर रखने पर मार दिया था। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपित पति और पत्नी को जेल भेज दिया था।

केस-दो

21 अप्रैल 2019 को रवींद्रनगर निवासी मोहन कुमार ने पत्नी रीतू सिंह को अवैध संबंधों के शक पर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद तीन घंटे तक पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। बाद में देर रात एक बजे थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या की बात कबूल करते हुए सरेंडर किया था।

केस-तीन

17 मई 2019 को सामिया लेक सिटी निवासी अवतार ¨सह की कार सलड़ी में जली मिली थी। उसमें एक कंकाल भी मिला था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसकी पत्नी ने ही हत्या का षड़यंत्र रचा था। मामले में पुलिस ने अवतार ¨सह की पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

केस-चार

15 मई 2019 को सितारगंज निवासी रतन ¨सह की खून से लथपथ लाश मिली थी। जांच में पता चला कि बहेड़ी निवासी कुलविंदर सिंह ने रतन ¨सह की पत्नी गुरमीत कौर के साथ मिलना जुलना था। गुरमीत कौर ने कुल¨वदर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था।

18 माह में हो चुकी है 76 हत्याएं

ऊधमसिंह नगर में 18 माह के भीतर 76 लोगों की हत्या कर दी गई। हालांकि अधिकांश मामलों का पुलिस ने खुलासा कर हत्यारोपितों को जेल भेज दिया है। बावजूद इसके हो रही हत्या पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। कुमाऊं का प्रवेश द्वारा ऊधमसिंह नगर अपराधिक वारदात में अव्वल है। लूट, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म, चोरी के साथ ही हत्या की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते 18 माह की बात करें तो जिले में 76 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें वर्ष 2019 में जहां 59 लोगों की हत्या हुई, वहीं इस साल अब तक 18 लोगों की हत्या हो चुकी है।

ट्रांजिट कैम्प में युवक की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते पत्‍नी ने रची हत्‍या की साजिश

एक्सपायर दवा के नाम पर व्यापारी को कर रहे थे ब्लैकमेल, तीन लाख की रंगदारी भी मांगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.