Move to Jagran APP

कैलास मानसरोवर यात्रियों समेत गुंजी में फंसे डेढ़ सौ से अधिक लोगों को चिनूक से किया जाएगा रेस्क्यू

Tawaghat-Lipulekh Road closed तवाघाट- लिपुलेख मार्ग के एक पखवाड़े से बंद होने से गुंजी में फंसे डेढ़ सौ से अधिक लोगों को अब चिनूक हेलीकॉप्टर से धारचूला लाया जाएगा। बुधवार को चिनूक हेलीकॉप्टर फंसे लोगों को धारचूला लाएगा।

By omprakash awasthiEdited By: Skand ShuklaPublished: Tue, 20 Sep 2022 08:40 PM (IST)Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:40 PM (IST)
तवाघाट- लिपुलेख मार्ग के एक पखवाड़े से बंद होने से गुंजी में फंसे डेढ़ सौ से अधिक लोग फंसे हैं।

संवाद सूत्र, धारचूला : Tawaghat-Lipulekh Road closed :  तवाघाट- लिपुलेख मार्ग के एक पखवाड़े से बंद होने से गुंजी में फंसे डेढ़ सौ से अधिक लोगों को अब चिनूक हेलीकॉप्टर से धारचूला लाया जाएगा। बुधवार को चिनूक हेलीकॉप्टर फंसे लोगों को धारचूला लाएगा।

कैलास यात्री भी गुंजी में फंसे

लिपुलेख मार्ग विगत एक पखवाड़े से मलघाट के पास बंद है। इधर दो दिनों से मलघाट के अलावा नजंग और मालपा में भी बंद हो चुका है। मार्ग के जल्दी खुलने के आसार नहीं हैं। इस बीच आदि कैलास यात्रा में गए यात्रियों सहित बीते दिनों व्यास घाटी में अपना पर्व मनाने गए स्थानीय लोग फंसे हैं। सभी गुंजी में हैं।

रास्ता बंद होने से फूड सप्लाई भी प्रभावित

मार्ग बंद होने से गुंजी तक सामान भी नहीं पहुंच पा रहा है। गुंजी में इतने लोगों के रहने, भोजन आदि की व्यवस्था भी प्रभावित है। फंसे लोगों में वृद्ध, बच्चे और महिलाएं भी हैं। इस समय विकल्प के तौर पर धारचूला से वाया नारायण आश्रम होते आवाजाही हो रही है। इस मार्ग में चार से पांच किमी अति दुर्गम मार्ग पर पैदल चलना पड़ता है।

हेलीकॉप्टर से पांच छह लोग ही आ पा रहे

वर्तमान में तैनात हेलीकॉप्टर से एक बार में पांच, छह लोग ही आ सकते हैं। जिसे देखते हुए अब चिनूक हेलीकॉप्टर से फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। हैलीपैड पर तैनात प्रभारी तहसील कर्मी एमके जोशी ने देर सायं बताया कि बुधवार से फंसे लोगों को चिनूक हैलीकॉप्टर से धारचूला लाया जा रहा है। चिनूक बुधवार सुबह बरेली से धारचूला पहुंचेगा।

दो तीन चक्कर में लाया जाएगा

दो या तीन चक्कर में सभी फंसे लोगों को धारचूला लाया जाएगा। सबसे पहले आदि कैलास यात्रियों को लाया जाएगा। इधर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने धारचूला और मुनस्यारी के उपजिलाधिकारियों को फंसे लोगों को रेस्क्यू कर धारचूला लाने और उनके लिए पेयजल, भोजन और चिकित्सा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.