Move to Jagran APP

उत्तराखंड के कॉलेजों का नया फीस स्ट्रक्चर जारी, समर्थ पोर्टल में जमा करने का विकल्प भी खुला; देखें किसकी कितनी होगी फीस

Uttarakhand Collage Fee उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों की नई फीस संरचना का निर्धारण करते हुए मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रवेश शुल्क भी समर्थ पोर्टल से जमा कराने की व्यवस्था लागू की गई है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कालेजों का शुल्क एक समान कर दिया है। शासन स्तर से निर्धारित की गई यूजी और पीजी कक्षाओं की फीस...

By sumit joshi Edited By: Riya Pandey Tue, 11 Jun 2024 10:01 PM (IST)
उत्तराखंड के कॉलेजों का नया फीस स्ट्रक्चर जारी, समर्थ पोर्टल में जमा करने का विकल्प भी खुला; देखें किसकी कितनी होगी फीस
समर्थ पोर्टल में प्रवेश शुल्क जमा करने का विकल्प खुला

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों की नई फीस संरचना का निर्धारण करते हुए मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। उप सचिव ब्योमकेश दूबे ने शुल्क में एकरूपता का शासनादेश जारी किया है।

ऐसे में अब प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर 1871 रुपये और स्नातकोत्तर में विद्यार्थियों को 1878 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। हालांकि, विश्वविद्यालय स्तर पर जमा होने वाले मदों का शुल्क सम्बंधित विवि स्तर से ही निर्धारित होगा।

प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रवेश शुल्क भी समर्थ पोर्टल से जमा कराने की व्यवस्था लागू की गई है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कालेजों का शुल्क एक समान कर दिया है। शासन स्तर से निर्धारित की गई यूजी और पीजी कक्षाओं की फीस प्रवेश सत्यापन के बाद समर्थ पोर्टल के माध्यम से जमा कराई जाएगी। यह शुल्क संबंधित कालेजों को बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अब विवि अंश को महाविद्यालय के शुल्क से गया हटाया

वहीं, पहले विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र महासंघ, क्रीड़ा, विवि सांस्कृतिक परिषद अंश को भी कालेज स्तर पर प्रवेश शुल्क साथ जमा कराया जाता था। लेकिन अब विवि अंश को महाविद्यालय के शुल्क से हटा दिया गया है। ऐसे में विवि की ओर से आनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय एग्जाम फीस के साथ ही संबंधित मदों का शुल्क भी लिया जाएगा।

इधर, नए शुल्क का निर्धारण होने के साथ ही समर्थ पोर्टल पर भुगतान का विकल्प खोल दिया गया है। ऐसे में कालेजों में प्रवेश सत्यापन करा चुके विद्यार्थी अपनी फीस जमा करके प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

कॉलेजों के मदों के अनुसार फीस संरचना 

  • मद - शुल्क (रुपये)
  • प्रवेश शुल्क - 3
  • पुस्तकालय यूजी - 3
  • पुस्तकालय पीजी - 10
  • विकास - 20
  • महंगाई - 240
  • प्रयोगशाला - 240
  • विद्युत एवं जल - 60
  • विविध - 100
  • पत्रिका - 50
  • वाचनालय - 30
  • विभागीय परिषद - 30
  • निर्धन छात्र - 10
  • परिचय पत्र - 25
  • छात्र संघ - 45
  • रोवर रेंजर - 30
  • कालेज दिवस - 20
  • सांस्कृतिक परिषद - 45
  • प्रांगण विकास - 50
  • कंप्यूटर इंटरनेट - 80
  • जनरेटर - 50
  • प्रयोशाला सामग्री - 60
  • करियर काउंसलिंग - 30
  • प्रशाधन - 50
  • क्रीड़ा - 300
  • प्रायोगिक मौखिक (प्रति छात्र) - 50
  • पीटीए - 30
  • काशन मनी - 200

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस जिले की आठ आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, सात जुलाई तक भरे जाएंगे फॉर्म; पूरी डिटेल यहां