Move to Jagran APP

Nainital News: भवाली में कार के ऊपर गिरी कार, दोनों के उड़े परखच्चे, सवारों की ऐसी हुई हालत

Accident in Nainital एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि रेहड़ रोड से भवाली के ओर आते हुए वेरना कार ब्रेजा के ऊपर गिर गई थी। हादसे में सभी सुरक्षित है। दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया जहां दोनों में आपसी समझौता हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaWed, 30 Nov 2022 05:13 PM (IST)
Nainital News: भवाली में कार के ऊपर गिरी कार, दोनों के उड़े परखच्चे, सवारों की ऐसी हुई हालत
दुर्घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन दोनों कारों के परखच्चे उड़ गये।

संवाद सहयोगी, भवाली : Accident in Nainital : नगर में आज एक घटना ने लोगों को हिला कर दिया। पहाड़ के सर्पीली सड़क पर दौड़ रही एक कार नीचे चल रही दूसरी कार के ऊपर जा गिरी। इससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना फ्रूट मार्केट के समीप हुई। हालांकि दुर्घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन दोनों कारों के परखच्चे उड़ गये।

कार से चालक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे नगर के फ्रूट मार्केट से रेहड़ को जाने वाले मार्ग से एक वेरना कार संख्या डीएल 8 एक्स 2670 ढलान में उतर रही थी, जिसमें चालक साकिर हुसैन पुत्र स्व शहीद खान समेत जाकिर व सद्दाम खान सवार थे। ढलान पर उतरते वक्त चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार तेज रफ्तार से चलते हुए मोड़ से 20 फीट नीचे गिरकर मुख्य सड़क में रामगढ़ से भवाली की ओर जाती ब्रेजा कार संख्या यूके 04 एजे 2197 के ऊपर जा गिरी।

सभी को आईं हल्की चोटें

ब्रेजा कार में नैकाना, रामगढ़ निवासी रोहित नेगी व विपिन सिंह सवार थे। हादसे में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वही सभी को हल्की चोट लग गई। हादसे के बाद वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। वहां दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया।

यह भी पढ़ें : रानीखेत में गुलदार ने बुजुर्ग को मार डाला, 18 घंटे बाद मिला क्षतविक्षत शव, आधा हिस्सा गायब 

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि रेहड़ रोड से भवाली के ओर आते हुए वेरना कार ब्रेजा के ऊपर गिर गई थी। हादसे में सभी सुरक्षित है। दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया, जहां दोनों में आपसी समझौता हो गया।

यह भी पढ़ें :

नैनीताल में नशे की रोकथाम को लेकर चलेगा अभियान, एसएसपी ने बनाई टीम, एसओजी भी शामिल 

बद्री गाय के दूध में भैंस के दूध के बराबर प्रोटीन, मट्ठे में कैल्शियम भी भरपूर; शोध में दावा