Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी पर चाकू से वार करने के बाद युवक ने अपना गला रेतकर की खुदकुशी nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 04 Dec 2019 09:13 AM (IST)

    हाईकोर्ट ने दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके नौटियाल को हटाने का आदेश दिया है। उनकी नियुक्ति को यज्ञभूषण शर्मा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी।

    पत्‍नी पर चाकू से वार करने के बाद युवक ने अपना गला रेतकर की खुदकुशी nainital news

    नैनीताल, जेएनएन : हल्‍द्वानी के दमुवाढूंगा में रहने वाले एक युवक ने पत्नी को मायके से घसीटकर निकालने के बाद चाकू से हमला कर दिया। बीचबचाव को आई पत्नी की वृद्ध दादी पर भी चाकू से प्रहार किए। आसपास के लोगों ने पत्नी को छुड़ाया तो युवक ने चाकू से खुद का ही गला रेत डाला। पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने तक तड़प-तड़प कर युवक ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पोखरी, धौलादेवी निवासी प्रेम सिंह गैड़ा दमुवाढूंगा में जेडीएम स्कूल के पास पत्नी कमला और बेटी हिमानी के साथ रहता था। प्रेम दोनहरिया में फास्ट फूड (चाऊमीन-मोमो) का ठेला लगाता था। काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि आए दिन विवाद की वजह से कमला करीब एक माह से दमुवाढूंगा के शिवपुरी में स्थित मायके में आकर रहने लगी थी। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे प्रेम सिंह ससुराल पहुंचा। हाथ में चाकू पकड़े प्रेम ने पत्नी को बाल पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने कमला व उसकी वृद्ध दादी कुंती देवी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों के हाथ व शरीर पर चोट आई। करीब 100 मीटर दूर स्थित सड़क तक प्रेम अपनी पत्नी को बाल पकड़कर घसीटता हुआ लाया।

    हो-हल्ला मचने पर क्षेत्रवासियों की भीड़ जुट गई। लोगों ने किसी तरह प्रेम के हाथ से चाकू छीनकर कमला को छुड़ाया। इसी दौरान प्रेम ने स्वेटर के भीतर छिपाकर रखा दूसरा चाकू निकाला और खुद का ही गला रेत दिया। गला कटते ही प्रेम छटपटाते हुए जमीन पर गिर गया। इससे क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना काठगोदाम थाना पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी। पुलिस के पहुंचने तक प्रेम सिंह अधिक रक्तस्राव की वजह से मौके पर ही दम तोड़ चुका था। पुलिस ने प्रेम का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है। शाम को प्रेम के परिवार के लोग अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंच गए थे। 

    यह भी पढ़ें : फेसबुक पर हुआ छत्‍तीसगढ़ की लड़की को प्रेम, शादी करने पहुंची खटीमा, पुलिस ने संरक्षण में लिया

    यह भी पढ़ें : रुद्रपुर में दंपती को गन प्‍वाइंट पर बंधक बनाकर डकैतों ने घर को लूटा