गुरुरामराय मेडिकल कॉलेज ने दी एकलपीठ के इस फैसले को चुनौती
देहरादून के गुरुरामराय मेडिकल कॉलेज ने हाईकोर्ट में विशेष अपील दायर कर एमबीबीएस कोर्स के प्रबंधन कोटे और राज्य कोटे की सीटों को 50-50 प्रतिशत करने के आदेश पर असहमति जतार्इ है।

नैनीताल, [जेएनएन]: देहरादून के गुरुरामराय मेडिकल कॉलेज ने हाईकोर्ट में विशेष अपील दायर कर एकलपीठ के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें एकलपीठ ने सरकार के उस शासनादेश को सही ठहराया था, जिसमें सरकार ने एमबीबीएस कोर्स के लिए 50 प्रतिशत मैनेजमेंट कोटे की सीटों से और 50 प्रतिशत राज्य कोटे से भरे जाने का आदेश जारी किया था।
एकलपीठ ने इस फैसले को सही माना है, जिसके बाद अब मेडिकल कॉॉलेज ने उसे डबल बैंच में चुनैती दी है। याचिककर्ता का कहना है कि पहले 75 प्रतिशत सीटें मैनेजमेंट और 25 प्रतिशत सीटें स्टेट कोटे की निर्धारित थी, लेकिन सरकार ने 13 जुलाई 2017 को एक शासनादेश जारी कर मैनेजमेंट कोटे और स्टेट कोटे की 50-50 प्रतिशत कर दिया, जिसे कोर्ट में चुनौती दी गर्इ है।
वहीं मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश केएम जोसफ और न्यायधीश आलोक सिंह की खंडपीठ में हुई और अगली सुनवाई 9 अगस्त को नियत की गई है।
यह भी पढ़ें: कैट के लिए 9 अगस्त से कीजिए आवेदन, 26 नवंबर को होगी परीक्षा
यह भी पढ़ें: निजी मेडिकल कालेजों को नोटिस भेजा, दाखिले तुरंत शुरू करने के दिए निर्देश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।