Move to Jagran APP

राज्‍य कर विभाग हुआ सख्‍त, अब नियमों की नजरों से गुजरेगा स्टेशन से माल

शहर के एक माफिया की सांठगांठ से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर चल रहे कर चोरी के खेल की खबर प्रकाशित होते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 25 Nov 2018 05:43 PM (IST)Updated: Sun, 25 Nov 2018 05:43 PM (IST)
राज्‍य कर विभाग हुआ सख्‍त, अब नियमों की नजरों से गुजरेगा स्टेशन से माल

हल्द्वानी, जेएनएन : शहर के एक माफिया की सांठगांठ से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर चल रहे कर चोरी के खेल की खबर प्रकाशित होते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। शनिवार को जैसे ही जागरण ने इस खेल का खुलासा किया कि स्टेशन पर राज्य कर और रेलवे के अधिकारियों की दौड़ शुरू हो गई। पूर्वोतर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के डिवीजन कामर्शियल इंस्पेक्टर मुकेश गुप्ता व राज्य कर विभाग के स्टेट टैक्स ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार ने पार्सल विभाग पहुंच कर एक-एक दस्तावेजों की जांच की। जांच में क्या निकला, अधिकारी अभी यह बताने को तैयार नहीं है।

दरअसल लंबे समय रेलवे के अधिकारियों की मिलीभगत से यहां पहुंचने वाले माल को कारोबारी के गोदाम तक पहुंचाने का अवैध तरीके से पूरा ठेका हो जाता है। शहर में कभी व्यापार मंडल तो कभी कथित पत्रकार बनकर टैक्स चोरी करवाने वाला उक्त माफिया इस पूरे खेल का सरगना है। जो पैसे के दम पर अधिकारियों और कारोबारियों से सेटिंग का खेल खेलता है। यही वजह है कि दिल्ली, मुंबई, बरेली व लखनऊ आदि शहरों से पहुंचने वाला माल सीधे स्टेशन पर उतरता है, जहां से बिना पुख्ता दस्तावेजों की जांच किए माल को माफिया के गुर्गे को उठवा दिया जाता है।

शुक्रवार को यह सारा खेल जब जागरण प्रतिनिधि ने आंखों देखा तो हैरानी हो गई। गुर्गे ने अपने नाम के नग के साथ ही अन्य नामों के नग पर भी हस्ताक्षर करके माल उठा लिया। हैरानी यह रही कि उक्त व्यक्ति के रेलवे अधिकारियों ने कोई दस्तावेज चेक नहीं किए। यह तो मात्र बानगी भर था, हर रोज इस तरह लाखों के माल को ठिकाने लगाने का काम यहां चलता है।

जागरण ने जब इसकी पड़ताल शनिवार के अंक में प्रकाशित की तो राज्य कर विभाग और रेलवे में हड़कंप मच गया। शनिवार को मुख्यालय बरेली के डीसीआई ने पार्सल विभाग का निरीक्षण कर माल के बिल, बिल्टी व अन्य कागजों की जांच की। साथ ही माल लेने आए व्यापारियों के दस्तावेज व आईडी चेक की। हालांकि इस दौरान वह किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे।

वहीं दूसरी तरफ राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने भी स्टेशन परिसर का मुआयना कर रिलीज किए गए सामानों की जांच की। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा की बिना पूरे दस्तावेजों के किसी की भी माल को ना छोड़ा जाए। उन्होंने किसी भी प्रकार की संदेह की स्थिति होने पर विभाग को तत्काल सूचना देने को भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य कर विभाग की एक टीम यहां निगरानी रखेगी, अगर नियमों से हटकर माल उठवाया गया तो चाहें जो भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।

एक टीम नियमित करेगी मामले की निगरानी

धर्मेंद्र कुमार, स्टेट टैक्स ऑफिसर ने बताया कि राज्य कर चोरी बहुत ही अहम विषय है। इसको गंभीरता से लिया गया है। अभी तक सूचना पर हम टीमों को भेजते थे, लेकिन अब एक टीम नियमित इसकी निगरानी करेगी। इसके लिए टीम को जिम्मेदारी देकर अलर्ट कर दिया गया है। ट्रेनों के समय खास तौर पर ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : मां ने अस्पताल का बिल न चुकाया तो बच्चे को बनाया बंधक, लगवा रहे थे पोछा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.