Move to Jagran APP

बेटियों के कन्‍यादान की अनुदान राशि अभी तक नहीं आई खाते में, जानिए

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में बेटी के कन्यादान की उम्मीदें समाज कल्याण विभाग से मिलने वाले अनुदान पर टिकी हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 12:37 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 07:56 PM (IST)
बेटियों के कन्‍यादान की अनुदान राशि अभी तक नहीं आई खाते में, जानिए
बेटियों के कन्‍यादान की अनुदान राशि अभी तक नहीं आई खाते में, जानिए

हल्द्वानी, जेएनएन : आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में बेटी के कन्यादान की उम्मीदें समाज कल्याण विभाग से मिलने वाले अनुदान पर टिकी हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रदेशभर से 14631 आवेदकों ने पुत्रियों के विवाह अनुदान के लिए विभाग में अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें सामान्य जाति के 572, एससी के 2968 और एसटी के 703 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब कुछ ही समय शेष है। कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की घोषणा भी हो सकती है, लेकिन अभी तक अनुदान की धनराशि अभिभावकों के खातों में नहीं पहुंची। विभागीय सूत्रों की मानें तो अगर वित्तीय वर्ष की समाप्ति और आचार संहिता लगने से पहले बजट जारी नहीं किया गया तो आवेदकों को अनुदान पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

loksabha election banner

इन्हें मिलता है योजना का लाभ

समाज कल्याण विभाग से पेंशन पाने वाली सामान्य जाति व सभी वर्गों की विधवा महिलाओं को पुत्री की शादी के लिए पचास हजार का अनुदान देने का प्रावधान है। एक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों को शादी अनुदान का लाभ दिया जा सकता है। इसके अलावा बीपीएल कार्डधारक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार जिनकी मासिक आय 1250 रुपये से कम हो उन्हें भी पुत्री के विवाह के लिए पचास हजार रुपये अनुदान दिया जाता है। अभिभावकों की ओर से अनुदान के लिए आवेदन किया जाता है, जिसके बाद धनराशि अभिभावक के खाते में ही आती है।

कहां से कितने आवेदन

अल्मोड़ा                  300

बागेश्वर                  209

चम्पावत                 107

नैनीताल                 373

पिथौरागढ़               167

ऊधमसिंहनगर          780

देहरादून                  637

हरिद्वार                  792

चमोली                   176

पौड़ी                       208

रुद्रप्रयाग                154

टिहरी                     202

उत्तरकाशी             140

सभी जिलों को धनराशि मिल चुकी है

रविंद्र सिंह, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शादी अनुदान के लिए सभी जिलों को धनराशि मिल चुकी है। अब जल्द ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले यह जिलों को आवंटित कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : चाइना की तर्ज पर भारत में भी वेस्ट कुकिंग ऑयल से बनेगा डीजल, जानिए

यह भी पढ़ें : तेजी से बढ़ता ब्लड प्रेशर और शुगर डैमेज कर रहा है किडनी, इन बातों का रखें ध्‍यान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.