Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown Day 4 : हल्‍द्वानी बस स्‍टैंड पर उडीं सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां

एक तरफ जहां पीएम से लेकर सीएम तक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंडिंग की बात की बात कह रहे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 07:56 AM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 07:56 AM (IST)
Uttarakhand Lockdown Day 4 : हल्‍द्वानी बस स्‍टैंड पर उडीं सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां
Uttarakhand Lockdown Day 4 : हल्‍द्वानी बस स्‍टैंड पर उडीं सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एक तरफ जहां पीएम से लेकर सीएम तक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंडिंग की बात की बात कह रहे हैं। लोग खुद भी पूरी सजगता बरत रहे हैं। वहीं कुछ ऐस भी है जो मजबूरी का फयादा उठाना चाह रहे हैं। इसकी झलक शुक्रवार देर शाम को हल्‍द्वानी बस स्‍टैंड पर साफ नजर आई। दरअसल प्रशासन ने हल्‍द्वानी में फंसे पहाड के मजदूरों और श्रमिकों को भेजने के लिए बस की व्‍यवस्‍था की थी। ले‍किन इस दौरान हल्‍द्वानी के लोग भी बडी संख्‍या में पहाड जाने के लिए पहुंच गए। नतीजा सोशल डिस्‍टेंसिग की धज्जियां उड गईं। ऐसे में संक्रमण के फैलने कर खतरा बढता जा रहा है।

loksabha election banner

बस स्‍टैंड पर फेल हो गए सारे इंतजाम

हल्‍द्वानी में काम करने वाले मजदूर और श्रमिक लॉकडाउन के बाद से बेरोजगार हो गए हैं। उन्‍हें दो वक्‍त की रोटी का इंतजाम करना तक भारी पड रहा है। प्रशासन इनकी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी इंतजाम नाकाफी हो रहे हैं। ऐसे में मजदूरों और श्रमिकों ने खुद को पहाड भिजवाने की गुहार लगाई थी जिसके बाद प्रशासन ने रोडवेज के सहयोग से बसों का इंतजाम कर पहाड के श्रमिकों को भिजवाने की व्‍यवस्‍था की। लेकिन इस दौरान रोडवेज पर इतनी भीड उमड पडी कि सारे इंतजाम फेल हो गए।

हालात नहीं समझ रहे लोग 

बस स्टैंड पर पहाड जाने के लिए पहुंचे तकरीबन 90 प्रतिशत यात्री हल्द्वानी के ही निवासी रहे होंगे। जो इस आपातकालीन स्थिति में परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पहुंच गए। ऐसे में एक साथ एक स्थान पर इस कदर भीड का इकट्ठा होने हालात को गंभीर बना सकता है। स्थिति की गंभीरता को लेागों को समझना चाहिए।

बसों का संचालन है ठप

लॉकडाउन के कारण हर तरह की परिवहन सुविधाएं ठप पडी हैं। ऐसे में बाहर फंसे लोगों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन रोडवेज से विशेष सहयोग ले रहा है। बाहर फंसे लोगों को जहां विशेष बसों का इंतजाम कर लाया जा रहा है, वहीं हल्‍द्वानी से असहाय लोगों को पहाड के लिए भेजा भी रहा है। इस गंभीर स्थिति में भी लोग अवसर का फायदा उठान चाह रहे हैं।

यह भी पढें

= लॉकडाउन में दूल्हा लेकर आया बरात, हवालात में गुजरी रात 

मंडी में आढ़तियों और पुलिस के बीच हंगामा, मंडी सचिव के दफ्तर में सुलझा मामला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.