Move to Jagran APP

खुशखबरी: रेलवे में साढ़े 26 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती, करें आवेदन

रेलवे ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग के लिए 26,502 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 05 Feb 2018 12:44 PM (IST)Updated: Mon, 05 Feb 2018 08:46 PM (IST)
खुशखबरी: रेलवे में साढ़े 26 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती, करें आवेदन

loksabha election banner
v>हल्द्वानी (नैनीताल), [जेएनएन]: रेलवे ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग के लिए 26,502 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने बीते शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है। प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा अप्रैल-मई में ली जाएगी। नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों को द्वितीय स्तर की मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। अधिसूचना के तहत पूरे देश में सहायक लोको पायलट के 17,673 पद भरे जाएंगे। जबकि तकनीशियन वर्ग में 8,829 पदों पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि विभिन्न आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
सामान्य वर्ग के लिए 13,793 पद
अधिसूचना के तहत कुल 26,502 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें से सामान्य वर्ग से 13,793 पद भरे जाएंगे। इनमें सहायक लोको पायलट के 9,230 पद और तकनीशियन वर्ग के 4 हजार 563 पद शामिल हैं।
लौटाया जाएगा परीक्षा शुल्क
एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, अल्पसंख्यक, ट्रांसजेंडर, आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय 250 रुपये परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। इस वर्ग के अभ्यर्थियों को यह परीक्षा शुल्क लौटाया जाएगा, लेकिन इससे पूर्व उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। यह नहीं लौटाया जाएगा।
इलाहाबाद में सर्वाधिक पद
इलाहाबाद भर्ती बोर्ड के तहत सर्वाधिक 4694 पदों पर नियुक्ति होगी। पश्चिम-मध्य रेलवे में सहायक लोको पायलट के 2559 पद और तकनीशियन वर्ग के 854 पद एवं उत्तर रेलवे में सहायक लोको पायलट के 1098 व तकनीशियन वर्ग के लिए 183 पदों पर भर्ती होगी। 
आसपास के भर्ती केंद्र का संपर्क
चंडीगढ़
वेबसाइट: www.rrbcdg.gov 
फोन: 0172-2730093
गोरखपुर
वेबसाइट: www.rrbgkp.gov
फोन: 0551-2201209
इलाहाबाद 
वेबसाइट: www.rrbald.nic.in  
फोन: 0532-2224531
भोपाल 
वेबसाइट: rrbbpl.gov.in
फोन: 0755-2746660

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.