Move to Jagran APP

धोखाधड़ी के मामले में कारोबारी भाइयों पर एक और मुकदमा दर्ज nainital news

शहर के दो कारोबारी भाइयों पर दुकान के सौदे के नाम पर 5.38 लाख रुपये की धोखधड़ी करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 09:40 AM (IST)Updated: Tue, 29 Oct 2019 09:40 AM (IST)
धोखाधड़ी के मामले में कारोबारी भाइयों पर एक और मुकदमा दर्ज nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : शहर के दो कारोबारी भाइयों पर दुकान के सौदे के नाम पर 5.38 लाख रुपये की धोखधड़ी करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों भाइयों पर अब तक धोखाधड़ी, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई संगीन धाराओं पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। नैनीताल रोड पर स्थित सौरभ होटल के पास रहने वाले मोबाइल कारोबारी दिनेश सागर के मुताबिक त्रिलोक नगर निवासी गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता ने सिंधी चौराहे की एक दुकान का सौदा किया था। बैनामे के तौर पर उसने दोनों भाइयों को 12 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए।

loksabha election banner

कुछ समय बाद पता चला कि जिस दुकान का सौदा उससे किया गया है, वह दोनों भाइयों के नाम पर नहीं है। इसके बाद दोनों भाइयों ने दूसरी दुकान का सौदा कर 23 लाख रुपये और ले लिए। उसने ये रुपये पत्नी और बहन के जेवर व मकान गिरवी रखकर, दोनों से कर्ज लेकर और घाटे में कमेटियां उठाकर दिए। बाद में दोनों भाई दुकान देने से मुकर गए। दिनेश के मुताबिक कई बार कहने पर दोनों भाइयों ने 26.73 लाख रुपये टुकड़ों में वापस किए, लेकिन 5.38 लाख रुपये नहीं लौटाए। कई बार समय देने के बाद भी दोनों भाइयों ने रुपये नहीं लौटाए। अब वह रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि दिनेश सागर की तहरीर पर दोनों आरोपित भाइयों पर धारा 420 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सौरभ गुप्ता पर पूर्व में दर्ज मुकदमे

वर्ष         धारा

2016     323, 504, 341

2016    147, 323, 504

2016    332, 341, 353, 504

2018    354, 427, 452, 506

2018    420

2019    506, 509

गौरव गुप्ता पर पूर्व में दर्ज मुकदमे

वर्ष       धारा

2008    147, 149, 395, 436, 332, 506

2016    323, 504, 341

2016    332, 341, 353, 504

2018    354, 427, 452, 506

2019    506, 509

2019    471, 506

यह भी पढ़ें : Three Nepalese civilians murdered तीन नेपाली श्रमिकों की हुई शिनाख्‍त, साथी अन्य मजदूर व महिला पर जताया जा रहा हत्‍या करने का शक, दोनों हैं फरार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.