डंपर से बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, साथी घायल
चिड़ियापुर के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक का साथी घायल हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हरिद्वार, [जेएनएन]: चिड़ियापुर के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक का साथी घायल हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ऋषिकेश की कृष्णानगर कालोनी निवासी पंकज पुत्र रूपराम और बृजेश (18 वर्ष) पुत्र खुशीराम बाइक से नजीबाबाद की ओर जा रहे थे। चिड़ियापुर के पास एक तेज गति से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां बृजेश की मौत हो गई।
गंभीर हालत में पंकज को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों शादी में उत्तर प्रदेश के किसी गांव में जा रहे थे। युवकों के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे में ट्रक के खाई में गिरने से दो की मौत
यह भी पढ़ें: कालसी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से दो की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।