कालसी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से दो की मौत
साहिया से विकासनगर की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली शंभू की चौकी के पास खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

विकासनगर, देहरादून [जेएनएन]: साहिया से विकासनगर की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली शंभू की चौकी के पास खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
हादसा सुबह के समय हुआ। सूचना के बाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कालसी थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने कहा खाई में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालसी थाना अंतर्गत साहिया से विकासनगर की ओर ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। ट्रैक्टर चालक सायला से विकासनगर के लिए ट्रैक्टर में मिक्चर मशीन ट्रॉली लादकर ला रहा था। शंभू की चौकी के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। खाई से फारुख (29) पुत्र दिलशाद, हुसैन (23) पुत्र इनाम निवासी मेहुवाला खालसा विकासनगर का शव खाई से निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें: मैक्स के खार्इ में गिरने से एक की मौत, दस घायल
यह भी पढ़ें: देहरादून में सड़क हादसे में दो छात्रों की हुई मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।