Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में दंपति समेत तीन की मौत, दो घायल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jun 2018 05:16 PM (IST)

    सतपुली-गुमखाल के बीच कुल्हाड़ बैंड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गर्इ। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गर्इ है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं।

    Hero Image
    सड़क हादसे में दंपति समेत तीन की मौत, दो घायल

    कोटद्वार, [जेएनएन]: पैतृक गांव में आयोजित पूजा में शामिल होने के लिए दिल्ली से मयलगांव (कुण्जखाल) की ओर जा रहे यात्रियों की कार सतपुली-गुमखाल के बीच  कुल्हाड़ बैंड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत दो घायल हुए हैं। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है। जब गुमखाल से सतपुली की ओर जा रही कारकुल्हाड़ बैंड पर अनियंत्रित होकर सड़क से खड्ड की ओर लुढ़क गई और पलटते हुए नीचे वाली सड़क पर पहुंच गई। मौके से गुजर रहे अन्य वाहन सवार लोगों ने घटना की सूचना सतपुली पुलिस को दी। जिसके बाद 108 सेवा के जरिए तीन घायलों को कोटद्वार भेजा गया, जबकि बच्ची का सतपुली के एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा ह। सतपुली थाना प्रभारी जीतेंद्र चौहान ने बताया कि कार में सभी व्यक्ति मयूर विहार फेज 3, दिल्ली के निवासी हैं, जो कि अपने पैतृक गांव जा रहे थे। 

    उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पुष्पा रावत (56 वर्ष) पत्नी जगमोहन सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जगमोहन सिंह रावत (65 वर्ष) पुत्र स्व.रघुनाथ सिंह, उनके छोटे भाई पूरण सिंह रावत (54 वर्ष) व मोहन सिंह रावत (69 वर्ष) पुत्र गोपाल सिंह को उपचार के लिए कोटद्वार भेजा गया। जहां, जगमोहन सिंह रावत और मोहन सिंह रावत की भी मौत हो गर्इ। जबकि सात वर्षीय डालची पुत्री रोहित रावत का सतपुली में ही उपचार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: शराब से लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक व हेल्पर घायल 

    यह भी पढ़ें: गहरी खाई में लुढ़क रहा था मैक्स वाहन, तभी इस चमत्कार से बची नौ की जान

    यह भी पढ़ें: पौड़ी में कार के खाई में गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत