Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ हाईवे में ट्रक के खाई में गिरने से दो की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jun 2018 08:57 PM (IST)

    बदरीनाथ हाईवे में तोताघाटी के पास एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक व क्लीनर की मौत हो गई। हादसा देर रात को हुआ। खाई से दोनों के शव निकाल लिए गए।

    Hero Image
    बदरीनाथ हाईवे में ट्रक के खाई में गिरने से दो की मौत

    टिहरी, [जेएनएन]: बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के पास एक ट्रक देर रात गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। रात को ही पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से निकाला। 

    हादसा देर रात करीब 12 बजे से एक बजे के बीच हुआ। ट्रक संख्या एच आर 56 ए 2125 ऋषिकेश से श्रीनगर गढ़वाल की ओर जा रहा था। देवप्रयाग के निकट तोता घाटी के समीप चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर किसी तरह खाई से दो शव निकाले गए। मृतकों की पहचान ट्रक चालक सुखबीर सिंह उर्फ नन्ना (38 वर्षः निवासी ग्राम बरोट, थाना लाडवा कुरूक्षेत्र, हरियाणा और आस मोहम्मद (17 वर्ष) पुत्र नदीम अहमद निवासी कस्बा सरसावा, रायपुर रोड टावर वाली गली जिला सहारनपुर के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई। 

    यह भी पढ़ें: कालसी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से दो की मौत

    यह भी पढ़ें: मैक्स के खार्इ में गिरने से एक की मौत, दस घायल 

    यह भी पढ़ें: देहरादून में सड़क हादसे में दो छात्रों की हुई मौत