Move to Jagran APP

Citizenship Amendment Act: हरिद्वार में धारा 144 लागू, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की तैयारी

सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए हरिद्वार में धारा 144 लागू कर दी गई है। रविवार को भीम आर्मी जहां सीएए के विरोध में पैदल मार्च और प्रदर्शन करेगी।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 04:51 PM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 04:51 PM (IST)
Citizenship Amendment Act: हरिद्वार में धारा 144 लागू, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की तैयारी

हरिद्वार, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में रविवार को अलग-अलग संगठनों के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए जिले के शहरी क्षेत्र हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही उपद्रवियों से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी जुटाया गया है। माहौल खराब करने की आशंका पर 150 से ज्यादा लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए गए हैं। डीएम और एसएसपी ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है।

loksabha election banner

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन की कड़ी में रविवार को भीम आर्मी और बजरंग दल ने विरोध-प्रदर्शन का एलान किया है। शहरी क्षेत्र में टकराव की आशंका से बवाल का खतरा बना हुआ है। जिले में शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार जगदीश लाल पाहवा ने हरिद्वार शहरी क्षेत्र में शनिवार पांच बजे से 24 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी। इसी प्रकार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल और एसडीएम लक्सर पूरण ङ्क्षसह राणा ने भी रुड़की और लक्सर के शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू की है। 

हरिद्वार में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और एसडीएम सदर कुश्म चौहान ने थाना कोतवाली प्रभारियों के साथ बैठक की। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर जिले में ऐसे 150 से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनसे माहौल खराब होने का खतरा है। उन्हें शनिवार शाम नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई। मिली-जुली आबादी वाले इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं रविवार को हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में पांच-पांच कंपनी पीएसी बुलाई गई है। रिजर्व पुलिस के अलावा रेंज कार्यालय से भी फोर्स मंगाया गया है। साथ ही जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं के पदाधिकारियों और आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

अफवाह फैलाई तो खैर नहीं

जिले में पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया की मॉनिटङ्क्षरग पर भी लगाई गई है। व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल होने वाले मैसेज पर भी नजर रखी जा रही है। अफवाह से जुड़े मैसेज फारवर्ड करने वाले लोगों के अलावा ग्रुप एडमिन भी कार्रवाई की जद में आएंगे। एसएसपी ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

संगठनों से पहले पुलिस ने संभाला मोर्चा: बिल के विरोध और समर्थन को लेकर अलग-अलग संगठनों के सड़क पर उतरने से पहले पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। रविवार की सुबह संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। थाना कोतवाली की पुलिस के अलावा खुफिया विभाग 24 घंटे मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए के विरोध में उतरे कई संगठन, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

किसी के बहकावे में न आएं: एसएसपी

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। कहा कि शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू है, जो व्यक्ति कानून का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस

यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए के विरोध में उतरे कई संगठन, मोदी सरकार पर लगाए आरोप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.