Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों की प्रस्तुति ने मोहा मन

जागरण संवाददाता हरिद्वार कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के

By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 Sep 2019 06:36 AM (IST)
Hero Image
वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों की प्रस्तुति ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं नन्हें मुन्नों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डा. विनोद आर्य ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। संस्थान के सचिव दिनेश शर्मा व प्रधानाचार्य रंजना ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती गणेश वंदना, स्वागत गीत व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वीटी तेरा ड्रामा, आ लेके चलूं तुझको, एक बटा दो-दो बटा चार आदि गानों पर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बच्चों ने गढ़वाली नृत्य सुदामा और कृष्ण के मिलन की नृत्य नाटिका, घूमर-घूमर , स्पो‌र्ट्स स्पो‌र्ट्स डांस प्रस्तुत किया। लोक कल्याण समिति से विनोद कुमार शर्मा, केडी गुप्ता, आरडी अग्रवाल, एसके गर्ग, अविनाश गुप्ता, अरुण अग्रवाल, रामेश्वर गुप्ता, राशि, विनोद कुमार सक्सेना, मोनिका मौर्य, इंदु, विमलेश शर्मा, सृष्टि, संदीप कुमार, प्रतिभा, नीरज, शालू मालिक, कुसुम, अमृता बडोला, ममता पांडे आदि मौजूद रहे।