Move to Jagran APP

मुल्क की खुशहाली को उठे हजारों हाथ

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: ज्वालापुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर की नमाज सकुशल संपन्न ह

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Jun 2017 07:18 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jun 2017 07:18 PM (IST)
मुल्क की खुशहाली को उठे हजारों हाथ

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: ज्वालापुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर की नमाज सकुशल संपन्न हुई। देश की खुशहाली एवं अमन चैन के लिए उठे सैकड़ों नमाजियों के हाथों ने अल्लाहताला से विशेष दुआ की। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सोमवार को उपनगरी ज्वालापुर कटहरा बाजार स्थित बड़ी जामा मस्जिद में सुबह साढ़े आठ बजे हाफिज हसन की देखरेख में नमाज शुरू की गई। यहां नमाजियों ने हाफिज हसन की देखरेख में सैकड़ों नमाजियों ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ी। इसके बाद पांवधोई रोड स्थित बड़ी ईदगाह पर मौलाना वाहिद की देखरेख में हजारों नामजियों ने नमाज पढ़ी। नमाज की समाप्ति के बाद मौलाना वाहिद ने कौम व मुल्क की तरक्की एवं अमन चैन के लिए विशेष दुआ कराई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के घरों में जाकर ¨हदू समाज, राजनैतिक लोगों, समाजसेवियों ने मुस्लिमों के घर घर जाकर बधाइयां दी। इस दौरान पूर्व अंबरीश कुमार, मुरली मनोहर, राम विशाल देव, पुरुषोत्तम शर्मा, काजी चांद आदि शामिल थे। इस दौरान ज्वालापुर पहुंचकर एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ कनखल जयदेव आर्य, ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत ¨सह आदि ने नमाजियों को ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पदार्था, सुल्तानपुर, लक्सर, बहादराबाद, सलेमपुर, गढ़मीरपुर, तेलीवाला आदि में भी ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई।

ईद की नमाज सकुशल संपन्न व बेहतर इंतजाम होने पर भाजपा नेता बाबर खान, हाजी जमशेद खान, अनीस खान ठेकेदार, ईदगाह कमेटी के सदर बाबू इरफान अंसारी, सचिव नईम कुरैशी, सदस्य छम्मा ठेकेदार, रईस ठेकेदार, नसीम सलमानी, हाजी युनूस, रफी खान ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम को बधाइयां दी।

धनपुरा में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में नमाज के बाद कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉ. अब्दुल शमद ने बताया उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। इसके विरोध में ही काली पट्टी बांधकर नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया। बताया कि एक दिन पूर्व ही गणमान्य लोगों ने पंचायत कर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. तस्लीम, प्रधान जुलकरनैन अंसारी, इमरान ठेकेदार, मुस्तफा, अमीर हसन, शाहिद, जाहिर, हनीफ जाहिद आदि शामिल थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.